Airtel के मालिक सुनील मित्तल बोले- 5जी टेक्नोलोजी में आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए IIT के साथ मिलकर करेंगे काम
देशभर 23 आइआइटी के विज्ञानियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनुसंधान की झलक दिखाने के लिए पहली बार आइआइटी दिल्ली परिसर में अनुसंधान एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश के सभी 23 आइआइटी के विज्ञानियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनुसंधान की झलक दिखाने के लिए पहली बार आइआइटी दिल्ली परिसर में शुक्रवार और शनिवार को अनुसंधान एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल सम्मानित अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शमिल हुए।
रत्नों का भंडार है आइआइटी
उद्घाटन सत्र में संबोधन के दौरान भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल ने कहा कि 5जी प्रौद्योगिकी में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी आइआइटी के साथ मिलकर काम करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैंने शिक्षा मंत्री बनने के बाद देश के 10 आइआइटी में जाकर खुद देखा है सभी आइआइटी में प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए रत्नों का भंडार है।
दो दिवसीय प्रदर्शनी को आइइन्वेंटिव नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य, आइआइटी द्वारा किए जा रहे अनुसंधान और नवाचार के कार्यों के बारे में समग्र रूप से जागरूकता पैदा करना और नवाचारों के विकास व जमीनी स्तर तक पहुंच के लिए राज्य विश्वविद्यालयों, संस्थानों, उद्योग और आइआइटी के बीच सहयोगात्मक रास्तों की तलाश करना है।
अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन
आइआइटी मद्रास के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमैन डा. पवन गोयनका, आइआइटी हैदराबाद के बोर्ड आफ गवर्नर्स के चेयरमैन डा.बीवीआर मोहन रेड्डी एवं आइआइटी रुड़की के निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक संचालन समिति ने इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाली है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में 75 परियोजनाओं और छह शोकेस परियोजनाओं, जिनमें आइआइटी कानपुर ड्रोन, आइआइटी बांबे बहुभाषक परियोजना स्थानीय भाषाओं में स्पीच-टू-स्पीच अनुवाद, आइआइटी मद्रास 5जी कोर, आइआइटी खड़गपुर किफायती स्वास्थ्य उपकरणों और आइआइटी हैदराबाद इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों पर प्रस्तुति देगा।
कार्यक्रम में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद, नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर, नासकोम के अध्यक्ष देबजनी घोष सहित सभी आइआइटी के निदेशक, वैज्ञानिक व प्रमुख छात्र मौजूद रहेंगे। दूसरे दिन औद्योगिक प्रतिनिधियों और वैज्ञानिकों के बीच शोध व नवाचारों को लेकर चर्चा होगी।
आइआइटी दिल्ली द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली परियोजनाएं
- स्वच्छ पर्यावरण के लिए डीजल जेनरेटर के स्थान पर वेनेडियम रिडाक्स फ्लो बैटरी का इस्तेमाल
- इंडियन कोल द्वारा मीथेनाल का उत्पादन करने वाले पायलट प्लांट में इस्तेमाल कैटालिसिस एवं स्केलअप प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन
- 3डी बायोप्रिंटेड स्किन डिजीज माडल्स
- इंटीग्रेटेड टूल हेड के साथ एडवांस्ड सीएनसी माइक्रोमशीनिंग सिस्टम-इलेक्ट्रोस्पिनिंग मशीन
- स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट टूल किट
Chhath Puja 2022: बिहार-पूर्वांचल के लोगों को दिल्ली सरकार का गिफ्ट, बनेंगे 1100 छठ घाट, 25 करोड़ देने का ऐलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।