Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी खबर: दिल्ली में छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला, अधिकारी समेत 5 लोग घायल

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 10:14 AM (IST)

    Delhi News दिल्ली के बिडवासन इलाके में ईडी की टीम पर हमला पुष्पांजलि में एक फार्म हाउस पर साइबर क्राइम के मामले में रेड के दौरान हमला 4-5 लोग घायल फार्म हाउस का नाम ए के फॉर्म है। उधर घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी घटना के बारे में।

    Hero Image
    दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला किया गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के बिडवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किया गया। पुष्पांजलि में एक फार्म हाउस पर साइबर क्राइम के मामले को लेकर ईडी की टीम रेड करने गई थी। इसी दौरान ईडी की टीम पर हमला किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले में कई लोगों को आई चोट

    बताया गया कि फार्म हाउस का नाम ए के फॉर्म है। वहीं, इस हमले में चार-पांच लोगों को चोट आई है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

    ईडी की टीम साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी आकाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी।हमले के दौरान एक अधिकारी को भी चोट लगी है।

    (मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली।)

    कई लोगों ने किया हमला

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस समय ईडी की टीम फार्म हाउस में पहुंची तो यहां पर पांच लोग थे। उन्होंने टीम पर हमला किया। इनमें से चार को पकड़ लिया गया है और एक भागने में कामयाब हो गया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन से थाने के अंतर्गत आता है।

    (हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई।)

    पुलिस के अनुसार, हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है। पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं।

    अभी मामले की जांच कर रही है पुलिस

    बता दें कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन-कौन थे।

    इस मामले में की गई छापेमारी

    बता दें कि ईडी की हाई-इंटेंसिटी यूनिट द्वारा यह छापेमारी की गई थी। इस मामले में आरोपित चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा के सैकड़ों साइबर क्राइम के मामलों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित आकाश शर्मा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी शामिल रहा है।

    पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

    दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कापसहेड़ा थाना पुलिस को बिजवासन इलाके में ईडी की टीम के साथ मारपीट की जानकारी मिली थी। कापसहेड़ा थाने के एसएचओ स्टाफ के साथ बिजवासन में घटनास्थल पर पहुंचे।

    यहां पर पुलिस को पता लगा कि ईडी की टीम ने एडी सूरज यादव के नेतृत्व में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अशोक कुमार के फार्म हाउस पर छापेमारी की है। उनके साथ सीआरपीएफ की दो महिला अधिकारी भी थीं। बाद में एक पुरुष अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने यहां पर अशोक कुमार के रिश्तेदार यश को पकड़ा है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले में आगे की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- संभल पुलिस ने जारी किए 250 पत्थरबाजों के पोस्टर, पहचान कर बताने वालों को दिया जाएगा इनाम

    फरार आरोपी की तलाश में दबिश

    पुलिस एफआईआर के तहत आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

    यह भी पढ़ें- मानव तस्करी मामले में एक्शन में NIA, छह राज्यों में 22 जगहों पर छापामारी