Delhi News: ईडी ने छापेमारी में 1.3 करोड़ की नकदी और आपत्तिजनक साक्ष्य किए बरामद
Delhi News प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और एनसीआर में तत्कालीन क्वालकॉम लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर संजय ढींगरा और सिद्धांत गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए। लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को भी जब्त किया गया है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

एएनआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दिल्ली और एनसीआर में कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और कुछ आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए हैं।
बताया गया कि टीम ने तत्कालीन क्वालिटी लिमिटेड और तत्कालीन प्रमोटर/निदेशक संजय ढींगरा, सिद्धांत गुप्ता और उनसे संबंधित व फर्जी कंपनियों से संबंधित 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
1.3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद
वहीं, तलाशी अभियान के दौरान, 1.3 करोड़ रुपये की नकदी और विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य बरामद किए गए।लगभग 2.5 करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाले डीमैट खातों को जब्त कर लिया गया।
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ भी कोर्ट में दाखिल किया जवाब
आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी की प्रति उपलब्ध कराने की मांग के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवेदन पर ईडी ने बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में जवाब दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें- संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध बढ़ा, अब इस दिन मिल सकती है एंट्री; छठे दिन इंटरनेट सेवा बहाल
सीबीआई मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी
ईडी ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष कहा कि सीबीआई मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग के लिए भी पर्याप्त है।
भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही सीबीआई
ईडी ने कहा कि उस मंजूरी के आधार पर केजरीवाल के विरुद्ध मुकदमा चलाया जा सकता है। आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले की जांच जहां सीबीआई कर रही है, वहीं इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का आरोप- महाराष्ट्र चुनाव में हुआ हेर-फेर, निर्वाचन आयोग पर साधा निशाना; राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने का एलान
मनी लॉन्ड्रिंग मामला किया था दर्ज
ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने अदालत के समक्ष कहा कि ईडी सीबीआई मामले में दी गई मंजूरी के आधार पर जांच कर रही है। ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था।
केजरीवाल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता
ईडी के तर्कों पर केजरीवाल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया जाए। जांच एजेंसी ने इस अनुरोध का विरोध नहीं किया।
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने सदन में क्यों खींचा ब्रेसलेट? मंत्री अशोक चौधरी और नेताओं के चेहरे पर दिखी मुस्कुराहट
जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया
इस पर अदालत ने ईडी को सुनवाई की अगली तारीख से पहले जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। आगे की सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।