Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध बढ़ा, अब इस दिन मिल सकती है एंट्री; छठे दिन इंटरनेट सेवा बहाल

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 09:45 PM (IST)

    संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी जिसे शुक्रवार की शाम इंटरनेट सेवा बहाल किया गया। वहीं संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत किसी भी दल के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

    Hero Image
    संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध काे बढ़ा दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, संभल। बीती 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। शुक्रवार की शाम इंटरनेट शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध काे बढ़ा दिया गया है। अब 10 दिसंबर तक किसी भी दल के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में शनिवार को संभल आ रहे सपा का प्रतिनिधिमंडल को प्रवेश से रोका जा सकता है।

    शाम चार बजे इंटरनेट सेवा बहाल

    इंटरनेट बंद होने के कारण बैंकिंग, ऑनलाइन लेन-देन और साइबर से जुड़े अन्य कामकाज पूरी तरह बाधित हो गए थे। शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद प्रशासन ने शाम चार बजे इंटरनेट सेवा फिर से चालू कर दी। 

    सेवाएं शुरू होते ही फेसबुक, वॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रियता बढ़ गई। छह दिनों तक डिजिटल संपर्क से कटे रहे लोग अब आसानी से अपने संदेश और जानकारियां साझा कर रहे हैं। 

    इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण जिले में बैंकिंग गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा था। ऑनलाइन लेन-देन रुकने से बाजार और व्यापारियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ीं। इंटरनेट बहाल होते ही व्यापारिक गतिविधियां सामान्य होने लगीं और रुके हुए लेन-देन भी निपटाए जाने लगे। छात्रों और नौकरीपेशा लोगों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं और कार्य से जुड़ी बाधाओं के दूर होने पर राहत महसूस की। 

    प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बहाल करते हुए स्पष्ट किया है कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक पोस्ट पर सख्त नजर रखी जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने इंटरनेट सेवा बहाल करने के प्रशासनिक निर्णय का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि स्थिति सामान्य बनी रहेगी।

    मौलाना तौकीर हिरासत में लिए गए

    उल्लेखनीय है कि बरेली जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मोहल्ला सौदागरान स्थित अपने आवास से मौलाना तौकीर संभल जाने को निकले। माहौल खराब होने की आशंका के चलते पुलिस ने सीबीगंज क्षेत्र में उन्हें कई समर्थकों के साथ रोककर हिरासत में ले लिया। 

    शांतिभंग के मामले में चालान करने के एक घंटा बाद उन्हें छोड़ दिया। मौलाना तौकीर ने संभल पुलिस के साथ केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।