दिल्ली में बंद हो गया सबसे व्यस्ततम ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चालकों का बचेगा 10 से 15 मिनट; लोगों में उत्साह
पूर्वी दिल्ली में निर्माण विहार ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया गया है जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें इस सिग्नल पर रुकने की जरूरत नहीं होगी जिससे उनका 10 से 15 मिनट का समय बचेगा। यह सिग्नल वाहन चालकों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था। अब विकास मार्ग और पटपड़गंज रोड पर जाम की समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को निर्माण विहार ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया है। इसके बंद हो जाने से वाहन चालकों का दस से 15 मिनट का समय बचेगा। पटपड़गंज रोड का सिग्नल 30 सेकेंड का था। इतने कम समय में वाहन चालक सिग्नल को पार नहीं कर पाते थे। सड़क पर जाम की स्थिति रहती थी। यह सिग्नल बंद हो जाने से रविवार को विकास मार्ग व पटपड़गंज रोड पर सड़क पर जाम नहीं लगा।
निर्माण विहार का सिग्नल वाहन चालकों के साथ ही पुलिस के लिए भी सिर का दर्द बना हुआ था। कड़कडी मोड़ से किसी वाहन चालक को आइटीओ जाना है तो उसे निर्माण विहार सिग्नल पर एक मिनट के लिए रूकना पड़ता था। इस एक मिनट में बारी-बारी 30-30 सेकेंड के लिए पटपड़गंज रोड के दोनों साइड का सिग्नल खुलता था। पटपडंज रोड पर खुरेजी से मंडावली जाने वाले वाहन चालकों को 30 सेकेंड में सिग्नल को पार करना होता था।
दोनों साइड ई-रिक्शा व ऑटो वालाें का जमावड़ा
इस सिग्नल पर पटपड़गंज रोड के दोनों साइड ई-रिक्शा व ऑटो वालाें का जमावड़ा रहता है, सड़क को घेरकर रखते हैं। जिस वजह से भी 30 सेकेंड में कुछ ही वाहन निकल पाते थे। सड़क पर जाम लगा रहता था। सिग्नल बंद होने से वाहन चालकों को राहत मिली और उनका दस से 15 मिनट का समय बचा।
एक दिन में गुजरते हैं करीब डेढ से दो लाख वाहन
पूर्वी रेंज के जिला पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार रावल ने बताया कि विकास मार्ग को जाम मुक्त बनाया जा रहा है। यह मार्ग पूर्वी दिल्ली को नई दिल्ली से जोड़ता है। एक दिन में करीब डेढ से दो लाख वाहन गुजरते हैं। विकास मार्ग कड़कड़ी मोड़ से लेकर लक्ष्मी नगर तक पास-पास में पांच ट्रैफिक सिग्नल है।
विकास मार्ग पर जाम खत्म करने की रणनीति बनाई
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के साथ पुलिस ने विकास मार्ग पर जाम खत्म करने की रणनीति बनाई। इसमें यू-टर्न के सुझाव आए। प्रीत विहार, निर्माण विहार, लक्ष्मी नगर मार्केट के ट्रैफिक सिग्नल को बंद करके आसपास यू-टर्न बना दिए हैं। विकास मार्ग जाम मुक्त भी हाेगा और वाहन चालक सुगम तरीके से आवागमन भी कर सकेंगे। पीडब्ल्यूडी ने यू-टर्न पक्के कर दिए हैं।
विकास मार्ग के जाम से सभी लोग बहुत परेशान थे। ईंधन के साथ ही समय बर्बाद होता था। ट्रैफिक सिग्नल के बंद होने से राहत मिली है। यू-टर्न बनाने का फैसला अच्छा है। इसके बन जाने से जाम से राहत मिलेगी। - राधे श्याम गुप्ता, विकास मार्ग ट्रेडर्स एसोसिएशन
विकास मार्ग का जाम मुक्त होना बहुत जरूरी है। यह पूर्वी दिल्ली के व्यस्त मार्ग में से एक है। पीडब्ल्यूडी को चाहिए कि वह सड़क पर जगह-जगह बोर्ड लगाकर यू-टर्न की जानकारी वाहन चालकों को दें। - निशांत शर्मा, निवासी प्रीत विहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।