Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली की सड़कों का हाल देख रह जाएंगे हैरान, रोज लगता है जाम; विधानसभा में भी उठा था मुद्दा

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:20 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर मलबे के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। विश्वास नगर विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने 28 फरवरी को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़कों पर मलबा पड़ा होने की वजह से जाम लग रहा है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर मलबा पड़ा होने की वजह से जाम लग रहा है। बुधवार का कई सड़कों पर इस कारण लोग जाम की समस्या से जूझे। इस समस्या का समाधान सुझाते हुए विश्वास नगर विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने 28 फरवरी को यह मुद्दा पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया था। लेकिन, फिर भी सरकारी तंत्र की सुस्ती नहीं टूटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबा न डले, इसे रोकने के लिए नगर निगम, पुलिस और पीडब्ल्यूडी किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। उसका हश्र है कि लोगों की समस्या बरकरार है। इससे यह भी जाहिर हो रहा है कि अधिकारी विधायकों द्वारा विधानसभा में उठाए जा रहे मुद्दों को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

    रेंगते हुए वाहन आगे बढ़े

    बुधवार को विश्वास नगर, स्वामी दयानंद मार्ग और गाजीपुर-आनंद विहार बस अड्डा रोड पर जाम की समस्या रही। इन तीनों जगह वहां पर वाहनों की रफ्तार धीमी हुई, जहां सड़कों पर मलबा पड़ा हुआ था। यह मलबा वाहनों की राह रोक रहा था। इसी वजह पीछे से जाम लगता चला गया। रेंगते हुए वाहन आगे बढ़े।

    यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Rule: अब दिल्ली में इन वाहनों को नहीं मिलेगी Entry, ट्रैफिक पुलिस ने कड़े किए नियम

    फुटओवर ब्रिज के पास लगा जाम 

    स्वामी दयानंद मार्ग पर कड़कड़ी मोड के पास, पुल के ऊपर चढ़ने वाले रैंप पर, पुल के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज के पास, हसनपुर बस डिपो के सामने फुटओवर ब्रिज के पास जाम लगा। इसी तरह गाजीपुर गांव के सामने फुटओवर ब्रिज के पास मलबे से आधी घिरी गाजीपुर-आनंद विहार रोड पर जाम लगा।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, अब सड़कों की जिम्मेदारी लेंगे PWD के अफसर; 7 दिन में बतानी होगी अपनी पसंद की रोड

    यहां भी सड़क पर मलबा डाला जा रहा

    लक्ष्मी नगर एमटीएनएल दफ्तर के पास, वसुंधरा एन्क्वेल नहर किनारे, गाजीपुर लैंडफिल साइट के पीछे, विकास मार्ग डाकघर के पास, लक्ष्मी नगर चुंगी समेत कई जगह सड़कों पर मलबे का ढेर लगा रहता है। इन जगहों पर अनधिकृत रूप से मलबा डाला जा रहा है।

    विधायक ने ये दिए थे सुझाव

    • जहां अनधिकृत रूप से मलबा डाला जा रहा है वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं
    • पुलिस के साथ मिलकर निगम और पीडब्ल्यूडी ट्रैक्टर टाली वालों की धरपकड़ करे
    • पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर मलबा डल रहा है तो वह अपनी ओर से इसे रोकने के लिए कदम उठाए

    मलबे की समस्या बड़ी है, उसका समाधान तलाशा जा रहा है। रोजाना करीब 800 मीट्रिक टन मलबा सड़कों से उठाकर सीएंडडी वेस्ट प्लांट भेजा जा रहा है। पुलिस सहयोग दे तो अनधिकृत रूप से मलबा फेंक कर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा जा सकता है। - अंशुल सिरोही, उपायुक्त, शाहदरा दक्षिणी जोन, नगर निगम

    मेरे द्वारा विधानसभा में मुद्दा उठाने के बावजूद पीडब्ल्यूडी, निगम और पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है। पीडब्ल्यूडी को इसे रोकने के लिए पहल करनी चाहिए, क्याेंकि ज्यादातर इनकी सड़कों पर ही मलबा डल रहा है। मेरी कोशिश है, एक दिन पीडब्ल्यूडी मंत्री को निरीक्षण के लिए बुलाकर स्थिति दिखाऊं। - ओम प्रकाश शर्मा, विधायक