Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शकरपुर में महिला का गला दबाकर किया बेहोश, सरेआम चेन और कुंडल लूटकर भागे बादमाश; देखें वारदात का खौफनाक वीडियो

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:03 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में एक महिला के साथ लूट की घटना हुई। अपनी बहन को छोड़कर लौट रही महिला को गली में गला दबाकर बेहोश कर दिया गया और उसकी सोने की चेन और कुंडल लूट लिए गए। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ है और पुलिस में मामला दर्ज कराने को तैयार नहीं है।

    Hero Image
    बीच गली में बदमाशों ने गला दबाकर महिला को लूटा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लुटियंस जोन में एक महिला सांसद से स्कूटी सवार बदमाश ने सोने की चेन झपटी। इस वारदात को लोग भूले भी नहीं है। इस बीच शकरपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक महिला के साथ दिलदहलाने वाली वारदात सामने आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी छोटी बहन को उसके घर छोड़कर वापस आ रही एक महिला का बीच गली में गला दबाकर अचेत करके स्कूटी सवार बदमाशों ने सोने की चेन व कुंडल लूट लिए। कुछ मिनट तक महिला गली में अचेत पड़ी रही। वारदात को अंजाम देकर बहुत आराम से बदमाश फरार हो गए।

    यह वारदात उस वक्त हुई है, जब दिल्ली पुलिस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा चाकचौबंध होने के दावे किए जा रहे हैं। इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दीं। पीड़िता व उनका परिवार इस वारदात से इतनी दहशत में है कि पुलिस में केस दर्ज करवाने तक को तैयार नहीं हैं।

    इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। यूजर्स फेसबुक व एक्स पर पुलिस काे टैग करके सवाल पूछ रहे है महिला सांसद की तरह क्या इस आम महिला को भी इन्साफ मिलेगा।

    पीड़िता रश्मि जैन अपने परिवार के साथ शकरपुर डी ब्लाॅक में रहती हैं। वह गृहिणी हैं। परिवार में पति राहुल जैन समेत कई सदस्य हैं। परिवार ने डरते हुए दैनिक जागरण संवाददाता को बताया कि रश्मि जैन बृहस्पतिवार रात को अपनी बहन को छोड़ने के लिए ई-ब्लाक उसके घर से गई थीं।

    रात साढ़े दस बजे वह अकेले ही पैदल अपने घर लौट रही थीं। घर से कुछ दूर पहले दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने पीछे से गला दबा दिया। वह झटपटाने लगीं मगर बदमाश ने उन्हें छोड़ा नहीं।वह अचेत होकर गली में गिर गईं। बदमाश ने उनके गले से चेन व कुंडल लूट लिए।

    वारदात के बाद बदमाश सफेद रंग की स्कूटी से फरार हो गए। वारदात के कुछ मिनट बाद पीड़िता को होश आया और वह किसी तरह से अपने घर पहुंची। परिवार ने कहा कि वह इसलिए केस दर्ज नहीं करवाना चाहते कहीं बदमाश उनकी जान के दुश्मन न बन जाएं।

    एडिशनल डीसीपी को महिलाओं ने बताई थी हकीकत

    पिछले सप्ताह निगम के जोन चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने शकरपुर में पुलिस की जनसभा आयोजित की थी। इसमें पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार मुख्य अतिथि थे।

    इस जनसभा में शकरपुर के लोग शामिल हुए थे। लोगों ने शकरपुर थाना पुलिस की हकीकत अधिकारी के सामने रख दी थी। दो महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने बताया कि उनके साथ शकरपुर में बदमाशों ने चेन व पर्स झपट लिया था। एक साल बाद भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी।

    महिला के साथ हुई वारदात की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    -विनीत कमार, एडिशनल डीसीपी पूर्वी जिला।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल संकट के लिए AAP है जिम्मेदार... प्रवेश वर्मा ने कहा- बोलवेल पर अभी प्रतिबंध नहीं, सरकार बना रही नीति