Hit and Run Case: कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, महिला नर्सिंग अर्दली को घसीटा; मौके पर ही मौत
पूर्वी दिल्ली में कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक महिला नर्सिंग अर्दली की मौत हो गई। कार में शराब की तीन पेटियां और कैसीनो का सामान मिला है। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका अनीता अस्पताल जा रही थी जब यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। स्वामी दयानंद मार्ग पर कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक से नीचे गिरी हेलमेट लगाए महिला नर्सिंग अर्दली को कार सवार कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। राहगीरों ने किसी तरह से कार को रूकवाया। कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे छोड़ा नहीं। घायल हालत में महिला को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अनीता के रूप में हुई। टाटा कंपनी की जिस नेक्सन कार से हादसा हुआ है, उसमें शराब की तीन पेटियां व कैसीनों का सामान मिला है। जगतपुरी थाना ने लापरवाही से मौत व एक्साइज एक्ट में केस दर्ज किया है। कार जब्त कर ली है। आरोपित की पहचान करोलबाग निवासी हर्षित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इससे पूछताछ कर पता कर रही है वह शराब कहां लेकर जा रहा था।
30 साल पहले हुई थी अनीता के पति की मौत
अनीता अपने परिवार के साथ मीत नगर में रहती थी। 30 वर्ष पहले इनके पति की मौत हो गई थी। परिवार में बेटा व बेटी है। अनीता डा. हेडगेवार अस्पताल में नर्सिंग अर्दली थी। 11 अप्रैल को अनीता का कड़कड़डूमा स्थित गर्ग अस्पताल में पथरी का आपरेशन हुआ था। परिवार ने बताया अनीता अपने भतीजे रोहित के साथ बाइक से अस्पताल डाक्टर को दिखाने के लिए जा रही थी। जब वह सुबह साढ़े दस बजे कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे। तभी पीछे से एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला व उसका भतीजा अलग अलग दिशा में सड़क पर गिर गए।
मौके पर माैजूद लोगाें ने कार चालक को पकड़ लिया
आरोप है कार चालक कुछ दूर तक महिला को घसीटते हुए ले गया। मौके पर माैजूद लोगाें ने कार चालक को पकड़ लिया। कार में अगली सीट पर एक महिला भी बैठी हुई थी। लोगों ने कार व चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपित को हेडगेवार अस्पताल लेकर गई तो वहां कर्मचारियों ने अनीता की मौत की खबर सुनकर हंगामा कर दिया। कर्मचारियों ने कार के वीडियो बनाए।
डिग्गी में शराब और कैसीनो का सामान रखा था
कार की डिग्गी में शराब व अलग-अलग बैग में कसीनो का सामान रखा हुआ था। लोगों ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था। इस मामले में जिला पुलिस का कहना है मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपित का कहना है बाइक सवार अचानक कार के सामने आ गया था, वह कार को नियंत्रित नहीं कर सका। पुलिस का कहना है शराब मिलने पर अलग से एक्साइज का केस दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।