Delhi Crime: बाथरूम के शावर पाइप से लटकती मिली नाबालिग घरेलू सहायिका की लाश, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव बाथरूम में लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मालिक ने उसकी उम्र 20 वर्ष बताई जबकि पिता ने 17 वर्ष बताई है। पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग घरेलू सहायिका की मौत की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित शांति कुंज इलाके में एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव बाथरूम के शावर पाइप से लटकता मिला। मृतका की पहचान रायबरेली की लक्ष्मी के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मालिक दीपक ने लक्ष्मी की उम्र करीब 20 वर्ष बताई गई। वहीं उसके पिता मिंटू ने उसकी उम्र 17 वर्ष दर्ज कराई।
सूत्रों के मुताबिक दीपक ने लक्ष्मी का घरेलू सहायिका के रूप में पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया है। इधर, एमएलसी के दौरान उसकी उम्र 14 दर्ज की गई है। मृतका के सही उम्र की पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही मौके पर क्राइम व एफएसएल की टीम पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
लड़की के फांसी लगाने को लेकर पीसीआर कॉल मिली
दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस को एक लड़की के फांसी लगाने को लेकर पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही टीम मकान नंबर- 4ए, मेन शांति कुंज, वसंत कुंज पहुंची। मौके पर टीम ने पाया कि घरेलू सहायिका बाथरूम में शावर पाइप का उपयोग करके फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई, जो मूलरूप से रायबरेली की रहने वाली थी।
लक्ष्मी दिल्ली के वसंत कुंज में परिवार के साथ रहती थी
दिल्ली में फार्म नंबर-10 के पास, ग्रीन एवेन्यू, वसंत कुंज में परिवार के साथ रहती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा अन्य सदस्य हैं। वह डेढ़ माह से यहां काम कर रही थी। सुबह करीब आठ बजे वह काम पर आई थी। शाम करीब चार बजे घर के मालिक दीपक जब घर आए तो लक्ष्मी ने ही दरवाजा खोला। इसके बाद दीपक, उनकी पत्नी और उनके बच्चे सोने चले गए। शाम करीब छह बजे घर का रसोइया आया और उसने दरवाजे की घंटी बजाई।
लक्ष्मी के घर पर नहीं दिखाई देने पर परिवार ने तलाशना शुरू किया
लक्ष्मी के दरवाजा न खोलने पर दीपक की पत्नी ने दरवाजा खोला। लक्ष्मी के घर पर नहीं दिखाई देने पर परिवार ने उसे तलाशना शुरू किया। बार-बार खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिलने पर चाबी से बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो वह बाथरूम के अंदर लटकी हुई थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।