Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर 52 हजार फालोअर्स वाले सेलिब्रिटी किन्नर की हत्या, किसी दूसरे से संबंध के शक में पति ने ही मार डाला

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:52 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी किन्नर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान करण उर्फ अन्नू के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक नाबालिग को पकड़ा है जिसने पति रेहान पर हत्या का आरोप लगाया है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पति को शक था कि पत्नी का किसी और से संबंध है।

    Hero Image
    नाले के किनारे झाड़ियों में ले जाकर, गला रेतकर कर दी किन्नर पत्नी करण की हत्या।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर टेल्को प्वॉइंट के पास सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नाले के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति ने अपनी किन्नर पत्नी का गला रेत दिया। वारदात के बाद शव को झाड़ियों में ही फेंककर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान करण उर्फ अन्नू (25) के रूप में हुई है। मधु विहार थाना ने हत्या की धारा में प्राथमिकी की है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को दबोचा है।

    नाबालिग ने ही पुलिस को बताया है कि किन्नर के पति रेहान ने हत्या की है। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

    करण खिचड़ीपुर गांव में रहती थी। परिवार में पति रेहान व अन्य सदस्य थे। करण के इंस्टाग्राम पर 52 हजार फालोअर्स थे। परिवार ने बताया कि कुछ माह पहले ही करण ने रेहान से शादी की थी।

    रेहान और उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद 21 जुलाई को करण ने घर पर अपना जन्मदिन मनाया था।

    कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। सूत्रों ने बताया कि रेहान को शक था कि करण किसी अन्य युवक से दोस्ती बढ़ा रही है। र

    विवार रात को उसने बहाने से अपनी पत्नी को टेल्को पाइंट पर बुलाया और झाड़ियों में ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक राहगीर ने पुलिस को फोन कर शव झाड़ियों में पड़े होने की सूचना दी।

    करण पिछले सात वर्षों से किन्नर बना हुआ था। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ लिया है। हत्या किन्नर के पति ने की है। मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही हत्या ही सही वजह का पता चलेगा।

    - विनीत कुमार, अतिरक्त पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त

    यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में प्रेमी ने की नाबालिग प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस