जहांगीरपुरी में प्रेमी ने की नाबालिग प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम एक क्लिनिक के सामने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी नाबालिग लड़की का प्रेमी था जिसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका को करीब तीन से चार गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची जहांगीरपुरी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
मृतका जहांगीरपुरी की रहनेवाली थी। वहीं फरार आरोपित की पहचान 20 वर्षीय आर्यन के रुप में हुई है। दोनों ही जहांगीरपुरी डी ब्लॉक के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतका के घर में उसके माता और पिता हैं।
गोली लगने के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस को जानकारी मिली कि एक किशोरी को कई गोलियां लगने के कारण उसे बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़िता डी ब्लॉक में ही रहने वाली अपनी एक सहेली के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए जहांगीरपुरी स्थित डी-ई ब्लॉक, मार्केट आई थी। रात करीब 8:10 बजे मृतका का प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ वहां आया और उसको एक के बाद एक तीन से चार गोली मार दी। आरोपित ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब लड़की डी ब्लॉक स्थित डॉक्टर केके महाजन क्लिनिक के सामने से गुजर रही थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता और आरोपित आर्यन आसपास में ही रहते हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी बात को लेकर कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपित ने इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पीड़ित परिवार से पूछताछ कर आरोपित का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।