Delhi Crime: शादी का दबाव बना रहा था युवक, युवती के नाबालिग भाई ने किया ऐसा काम, प्रेमी की मौत
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। समीर नामक युवक अपनी नानी के घर के बाहर फोन पर बात कर रहा था तभी आरोपियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जाँच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर इलाके में एक युवती के नाबालिग भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त युवक अपनी दादी के घर के बाहर बैठकर फोन इस्तेमाल कर रहा था।
उसी वक्त दो नाबालिग आए और उसके सीने में गोली मार दी। समीर को गंभीर हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीलमपुर थाना पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
समीर अपने परिवार के साथ सीलमपुर के-ब्लॉक में रहता था। परिवार में उसके पिता कमरूद्दीन, मां, दो भाई और दो बहनें हैं। समीर अपने पिता के साथ मजदूरी करता था। मृतक के पिता कमरूद्दीन ने बताया कि रविवार रात उनका बेटा जे ब्लॉक में अपनी नानी के घर गया था।
सीने में दो गोली मारकर फरार
रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी नानी के घर के बाहर बैठकर फोन इस्तेमाल कर रहा था। तभी इलाके में रहने वाले दो लोग आए और उसके बेटे के सीने में दो गोली मारकर फरार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों में से एक के माता-पिता ने दो महीने पहले उनके परिवार को धमकी दी थी कि अगर समीर उनकी बेटी से दूर नहीं रहेगा तो उसे जान से मार देंगे।
उस समय मोहल्ले के लोगों ने समझौता कर लिया था। परिवार को नहीं पता था कि उस लड़की से समीर की दोस्ती उसकी जान ले लेगी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए एक नाबालिग ने बताया कि समीर उसकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था। उसे समीर पसंद नहीं था, इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।