Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: शादी का दबाव बना रहा था युवक, युवती के नाबालिग भाई ने किया ऐसा काम, प्रेमी की मौत

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 28 Apr 2025 08:20 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। समीर नामक युवक अपनी नानी के घर के बाहर फोन पर बात कर रहा था तभी आरोपियों ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जाँच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

    Hero Image
    युवती के नाबालिग भाई ने दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर इलाके में एक युवती के नाबालिग भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त युवक अपनी दादी के घर के बाहर बैठकर फोन इस्तेमाल कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी वक्त दो नाबालिग आए और उसके सीने में गोली मार दी। समीर को गंभीर हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीलमपुर थाना पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    समीर अपने परिवार के साथ सीलमपुर के-ब्लॉक में रहता था। परिवार में उसके पिता कमरूद्दीन, मां, दो भाई और दो बहनें हैं। समीर अपने पिता के साथ मजदूरी करता था। मृतक के पिता कमरूद्दीन ने बताया कि रविवार रात उनका बेटा जे ब्लॉक में अपनी नानी के घर गया था।

    सीने में दो गोली मारकर फरार

    रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी नानी के घर के बाहर बैठकर फोन इस्तेमाल कर रहा था। तभी इलाके में रहने वाले दो लोग आए और उसके बेटे के सीने में दो गोली मारकर फरार हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों में से एक के माता-पिता ने दो महीने पहले उनके परिवार को धमकी दी थी कि अगर समीर उनकी बेटी से दूर नहीं रहेगा तो उसे जान से मार देंगे।

    उस समय मोहल्ले के लोगों ने समझौता कर लिया था। परिवार को नहीं पता था कि उस लड़की से समीर की दोस्ती उसकी जान ले लेगी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए एक नाबालिग ने बताया कि समीर उसकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था। उसे समीर पसंद नहीं था, इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें: CBI-ED में हो रहे भ्रष्टाचार पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, जांच तंत्र की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner