Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ननद-भाभी की जोड़ी गिरफ्तार, बाजारों में महिलाओं को बनाती थी निशाना; चोरी के रुपये बरामद

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:06 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में पुलिस ने दस हजार रुपये की चोरी के आरोप में ननद-भाभी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के डर से उन्होंने चुराए हुए पैसे को सड़क किनारे एक ईंट के नीचे छुपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपित महिलाएं द्वारका मोड़ की रहने वाली हैं और उनका नाम दयावती और रीना है।

    Hero Image
    बाजारों में महिलाओं को निशाना बनाने वाली ननद-भाभी गिफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कृष्णा नगर इलाके में एक महिला से दस हजार रुपये चोरी करने वाली ननद-भाभी की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के डर से आरोपित महिलाओं ने नकदी को सड़क किनारे पड़ी एक ईंट के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने नकदी बरामद कर ली है। आरोपितों की पहचान द्वारका मोड़ निवासी दयावती व इसकी भाभी रीना के रूप में हुई है। महिलाओं पर पहले से कोई केस दर्ज नहीं है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि नितिका नाम की महिला शंकर विहार में रहती है। वह सात मई को ई-रिक्शा से कृष्णा नगर से अपने घर जा रही थी। कुछ दूर पहुंचने पर ई-रिक्शे में दो महिलाएं और बैठ गई। घड़ौली पर वह उतर गईं। उसी दौरान नितिका ने उनके पर्स से दस हजार रुपये चोरी हैं।

    पीछा करके उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया

    उन्होंने शोर मचाते हुए उन महिलाओं को पीछा किया। वहां पर एक पुलिसकर्मी गश्त कर रहा था, उसने एक महिला को दबोच लिया। उसकी साथी दूसरी गली में भाग गई। पीछा करके उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के पास से नकदी बरामद नहीं हुई।

    रुपये ईंट के नीचे पॉलिथीन में रकम रखकर छिपा दी

    पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी की। दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि बैग से रकम चोरी करने के बाद उन्होंने रिक्शे से उतरकर गली में पड़ी एक ईंट के नीचे पॉलिथीन में रकम रखकर छिपा दी थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रकम बरामद कर ली है।

    यह भी पढ़ें- Murder in Delhi: राजधानी में फिर मर्डर, पत्थरों से कुचलकर युवक को उतारा मौत के घाट; इलाके में फैली सनसनी