Updated: Thu, 15 May 2025 03:58 PM (IST)
दिल्ली के आदर्श नगर में एक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब पीने के दौरान झगड़े के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो शादी नगर का निवासी था।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली क्षेत्र के आदर्श नगर थाना अंतर्गत कुछ लोगों ने बीती रात एक युवक की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक का शव पार्क में मिला, कुछ घंटों बाद मृतक की पत्नी ने शिनाख्त की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बृस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि रात को शराब पीते समय झगड़ा होने के बाद पत्थरों से वार कर युवक को मार डाला।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वे युवक को नहीं जानते थे। बुधवार सुबह आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पार्क में लहूलुहान हाल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैर के लिए आए लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
चेहरे, माथे और आंखों पर कई चोटें
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह 7:14 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि पार्क में 26 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि वहां एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा था, जिसके चेहरे, माथे और आंखों पर कई चोटें थीं। क्राइम और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
मृतक की पहचान नहीं हो सकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस समय तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी और शव को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बाद में अर्चना उर्फ पूजा नामक महिला थाने आई और मृतक की पहचान अपने पूर्व पति राहुल निवासी शादी नगर (आजादपुर) के रूप में की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और एक नाबालिग समेत तीन लोगों पकड़ लिया। दो की पहचान आजादपुर क्षेत्र के लाल बाग निवासी आकाश (22) और प्रेम उर्फ सागर (19) के तौर पर हुई।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के रघुबीर नगर में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को दबोचा
पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वे मृतक को नहीं जानते थे, लेकिन बुधवार मध्य रात्रि में शराब पीते समय मृतक के साथ झगड़ा हुआ था। नशे की हालत में उन्होंने राहुल को पत्थरों से मार कर हत्या कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।