Delhi Crime: दिल्ली के रघुबीर नगर में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को दबोचा
Delhi Crime दिल्ली के रघुबीर नगर में एक और युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रघुबीर नगर के टीसी कैंप इलाके में हुई। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी थी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। राजधानी के रघुबीर नगर इलाके के एक और युवक की मंगलवार रात को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान रघुबीर नगर के टीसी कैंप के पिंटू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
दो युवकों ने लात-घूंसों से की थी पिटाई
तिलक नगर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपितों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। इससे पहले रघुबीर नगर में मंगलवार सुबह युवक की मौत हो गई थी। उसे सोमवार रात को दो युवकों ने बुरी तरह से लात-घूंसों से मारा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात को करीब पौने दस बजे दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल से एक व्यक्ति के मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
पिंटू का दो लोगों के साथ हुआ था झगड़ा
प्रारंभिक जानकारी राजौरी गार्डन थाने को दी गई थी, लेकिन जांच में मामला तिलक नगर थाने का पाया गया। तिलक नगर थाने के पुलिस कर्मी अस्पताल में पहुंचे। जांच के दौरान पता लगा कि पिंटू का दो लोगों के साथ झगड़ा हुआ था, जिन्होंने उसे मुक्कों और लातों से बुरी तरह पीटा।
चश्मदीदों ने पुलिस को बताई घटना
स्थानीय लोगों और चश्मदीदों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई। टीमों ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस मामले में आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।