Delhi Crime: बाल कटवाने पर विवाद, सैलून मालिक ने रेता गला; आरोपी के पिता भी शामिल
पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बाल कटवाने के दौरान विवाद होने पर एक सैलून मालिक ने अपने पिता के साथ मिलकर एक व्यक्ति का गला उस्तरे से रेत दिया। कबीर नगर निवासी नासिर गंभीर रूप से घायल हैं और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं नंदनगरी में बीच-बचाव करने पर एक नर्सिंग छात्र पर चाकू से हमला किया गया।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वेलकम इलाके में एक व्यक्ति बाल कटवाने के लिए सैलून पहुंचा। बाल कटवाने के बाद वह जबरन अपने बगल के बाल कटवाने के लिए कहने लगा। इससे नाराज होकर सैलून मालिक ने बिरयानी बेचने वाले अपने पिता के साथ मिलकर बाल कटवा रहे व्यक्ति का उस्तरे से गला रेत दिया।
घायल कबीर नगर निवासी नासिर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वेलकम थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने सैलून मालिक कबीर नगर निवासी साकिब और उसके पिता शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक उस्तरा भी बरामद किया है।
जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कबीर नगर स्थित एक सैलून में एक व्यक्ति का गला रेत दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में पुलिस को पता चला कि पीड़ित व्यक्ति सैलून में सिर के बाल कटवाने आया था और बगल के बाल भी कटवाने को कह रहा था। जब सैलून मालिक ने उसके बाल काटने से मना किया तो व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज की।
इससे नाराज होकर मालिक ने पड़ोस में बिरयानी की दुकान चलाने वाले अपने पिता को बुलाया। दोनों ने मिलकर उस्तरे से उसका गला रेत दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। एसीपी विवेक त्यागी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने दोनों को कबीर नगर से गिरफ्तार कर लिया।
बीचबचाव कर रहे नर्सिंग के छात्र को मारा चाकू
नंदनगरी इलाके में दो युवकों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करना नर्सिंग के छात्र को महंगा पड़ गया। एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित जुनैद को घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित राजीव गांधी अस्पताल से नर्सिंग का कोर्स कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले फैज और शाहबाज झगड़ रहे थे। उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो फैज के भाई सलमान ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।