गैंगस्टर हाशिम बाबा के साले और शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के साले और गिरोह के शूटर मेहताब उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। मोनू के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और उस पर पहले से ही हत्या के प्रयास समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हाशिम बाबा गिरोह की देखरेख कर रहा था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के साले व गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान मेहताब उर्फ मोनू के रूप में हुई है।
इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। कुछ सप्ताह पहले ही यह जेल से छूटकर आया था। इसके खिलाफ पहले से हत्या, हत्या के प्रयास समेत 12 आपराधिक केस दर्ज हैं। यह हाशिम बाबा गिरोह की देखरेख कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि हाशिम बाबा का साला व गिरोह का शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस ने जनता कालोनी के पास अपना जाल बिछाया। जैसे ही बदमाश वहां पर पहुंचा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर, तीन युवकों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।