Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर, तीन युवकों की मौत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:14 PM (IST)

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पिलखुवा के पास सरस्वती मेडिकल कॉलेज के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कर रही है। मृतकों की पहचान आलिम उमेश पाल और सचिन के रूप में हुई है।

    Hero Image
    सरस्वती मेडिकल काॅलेज के पास सोमवार देर शाम भीषण हादसा हुआ।

    जागरण संवाददाता, पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सरस्वती मेडिकल काॅलेज के पास सोमवार देर शाम भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्काॅर्पियों ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक स्कार्पियों सहित भाग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे स्कूटी पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कुछ ही देर में उपचार के तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर स्काॅर्पियो की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

    पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम करीब नौ बजे तीन युवक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर हापुड़ से पिलखुवा की ओर जा रहे थे। जब वह सरस्वती मेडिकल काॅलेज के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरे। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। सिर में चोट लगने से तीनों गभीर रूप से घायल हो गए।

    सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सरस्वती मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद चालि स्काॅर्पियों सहित भाग गया।

    स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की पहचान धौलाना के देहरा गांव के रहने वाले आलिम (उम्र 22 वर्ष) , उसके साथी उमेश पाल (हसनपुर) और सचिन (देहरा ) के रूप में हुई है। उनके स्वजन को सूचना दे दी गई है।

    इस मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार यादव ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को तुरंत चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से सभी की मौत हो गई।

    comedy show banner