Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन के प्रेमी को पहले घर बुलाया फिर चाकू से गोदकर की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख खोया आपा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:06 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था जिससे वह क्रोधित था। मृतक अभिषेक शर्मा को युवती के घर बुलाकर उस पर हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है मृतक के परिवार ने प्रेम प्रसंग से इनकार किया है।

    Hero Image
    युवक ने बहन के प्रेमी को घर पर बुलाकर चाकू से गोदकर कर दी हत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। भजनपुरा इलाके में एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को घर बुलाकर दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी। कुछ दिनों पहले आरोपी ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इससे गुस्सा होकर उसने वारदात को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित व उसका परिवार मौके से भाग गया। मृतक की पहचान अभिषेक शर्मा के रूप में हुई है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जमा किए। भजनपुरा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

    अभिषेक अपने परिवार के साथ यमुना विहार सी ब्लाक में रहते थे। परिवार में पिता श्रीराम शर्मा, मां व एक बड़ा भाई है। अभिषेक का यमुना विहार में डिलीवरी स्टोर था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिषेक सुभाष विहार में रहने वाली एक युवती से प्यार करते थे। दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी।

    कुछ दिनों पहले युवती के भाई ने उसे व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। वह इस बात से नाराज चल रहा था और युवक को सबक सिखाने के चक्कर में घूम रहा था। रविवार को भी युवती के प्रेमी व उसके भाई के बीच कहासुनी हुई थी।

    सोमवार सुबह युवती के घर से अभिषेक को फोन आया और घर पर मिलने के लिए बुलाया। अभिषेक जैसे ही अपनी प्रेमिका के घर पर पहुंचा उसके भाई ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चाकू से उसपर कई वार कर दिए।

    उसके हाथ, कमर समेत शरीर के कई हिस्सों पर चाकू के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार ने प्रेम प्रसंग की बात से इन्कार किया है। उनका आरोप है कि रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।

    दिन में 11:15 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी। केस दर्ज किया है। थाना पुलिस के अलावा कई टीमों को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

    -आशीष मिश्रा, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त।

    यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: ब्लड रिपोर्ट बताएगी नशे में थी या नहीं, बीएमडब्ल्यू से टक्कर मारने वाली महिला गिरफ्तार