Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे पर कत्ल... मातम में बदली खुशियां, दिल्ली में एक युवक पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:04 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में जन्मदिन मना रहे विकास वलेचा नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। मृतक के दोस्त अभिषेक का मोमोज बेचने वाले सलमान से झगड़ा हुआ था जिसके बाद यह घटना हुई। कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों की रिमांड देने से मना कर दिया।

    Hero Image
    दिल्ली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर पेपर मार्केट में बुधवार रात शराब के ठेके के बाहर जन्मदिन का जश्न मना रहे एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के दोस्त पर लोहे की रॉड से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान विकास वलेचा के रूप में हुई है। इसके दोस्त सुमित शर्मा का इलाज एलबीएस अस्पताल में चल रहा है। गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।

    पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत चार लोगों को दबोचा है। इनकी पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी सलमान खान, मोनू मिश्रा और आजाद मिश्रा के रूप में हुई है। नाबालिग 13 वर्ष का है। आजाद मिश्रा कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील है। उन्होंने ही घायल व मृतक को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ पुलिस को वारदात की सूचना दी थी।

    विकास वलेचा अपने परिवार के साथ एनआइटी सेक्टर-5 फरीदाबाद में रहते थे। परिवार में पिता संजय वलेचा, मां और 22 साल की एक बहन हैं। उनकी शादी नहीं हुई थी। विकास नोएडा की एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर थे। वह नौकरी की वजह से खोड़ा के पास पीजी में किराये पर रहते थे।

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के अनुसार, विकास के दोस्त अभिषेक का पेपर मार्केट में मोमोज की दुकान चलाने वाले सलमान नाम के युवक से दो दिनों पहले झगड़ा हुआ था। किसी तरह से मामला सुलझ गया था।

    बताया गया कि 30 जुलाई को विकास का जन्मदिन था। रात के वक्त वह अपने दोस्त सुमित, अभिषेक व अन्य के साथ पार्टी करने के लिए गाजीपुर पेपर मार्केट आया था। सभी ने एक शराब के ठेके के बाहर पार्टी की। इस दौरान अभिषेक ने अपने दोस्तों को बताया कि दो दिन पहले उसका मोमोज बेचने वाले सलमान से झगड़ा हुआ था।

    आरोप है कि अभिषेक व उसके दोस्त पेपर मार्केट में सलमान को ढूंढने लगे। सलमान अपनी दुकान के पास उन्हें मिला गया। सलमान ने खुद को घिरता हुआ देखकर अपने तीन दोस्तों को फोन करके बुला लिया।

    इस दौरान विकास ने सलमान के थप्पड़ मार दिया। सलमान और उसके दोस्तों ने मिलकर चाकू से गोदकर विकास की हत्या कर दी। सुमित उसे बचाने लगा तो आरोपितों ने उसे भी पीट दिया। वारदात के बाद आरोपित भाग गए। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ व एएटीएस की टीम बनाई। आरोपितों को खोड़ा कालोनी से पकड़ लिया।

    खुशियां मातम में हुई तब्दील

    जन्मदिन के दिन विकास की हत्या होने से परिवार गमगीन है। परिवार का कहना है कि विकास के दोस्तों ने अगर थोड़ी हिम्मत दिखाई होती तो विकास जिंदा होता। विकास ने फोन करके परिजनों को जानकारी दी थी कि वह दोस्तों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए जा रहा है। परिवार का कहना है कि विकास की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

    वहीं, पुलिस ने देर शाम को आरोपितों को कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया। आजाद मिश्रा की तरफ से शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके सिंह व सचिव नरवीर डबास ने पैरवी की। बार के दोनों पदाधिकारियों ने काेर्ट को बताया कि पुलिस ने गलत तरीके से आजाद मिश्रा को फंसाया और थाने में बुरी तरह से उनकी पिटाई की। जबकि हत्या से आजाद का कोई लेना देना नहीं।

    यह भी पढ़ें- Murder in Palwal: बेटे ने पिता के खून से रंगे हाथ, सीने में कैंची घोंपकर उतारा मौत के घाट

    एमएलसी में भी वकील के शरीर पर चोट के निशान है। एक घंटे तक कोर्ट में बहस हुई। पुलिस ने कोर्ट से आरोपितो का दो दिनों का रिमांड मांगा। कोर्ट ने रिमांड देने से मना कर दिया। साथ ही पूर्वी जिले के डीसीपी से पूछा क्यों न कोर्ट पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करे? साथ ही आदेश दिए गए गाजीपुर थाने के रात के वक्त के सीसीटीवी सुरक्षित रखे जाएं। बार के पदाधिकारियो ने कहा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन होगा।