अमेरिका की ट्रेडिग फर्म में निवेश करने पर मुनाफा होने का झांसा देकर 1.11 करोड़ रुपये ठगे
पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति को अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म में निवेश करना महंगा पड़ा। ठगों ने उससे 1.11 करोड़ रुपये ठग लिए। साइबर सेल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने एक महिला पर आरोप लगाया है जिसने उसे निवेश के लिए प्रेरित किया था। पुलिस बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के एक शख्स को अमेरिका की ट्रेडिंग फर्म में निवेश करना भारी पड़ गया। ठगों ने शख्स से 1.11 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। बैंक खातों की पड़ताल करके पुलिस ठगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है ।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2024 में इंटरनेट मीडिया के जरिये उसकी दोस्ती बैंगलोर की एक महिला से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गए। आरोप है कि महिला ने उसे बताया कि उसके चाचा अमेरिका की एक फर्म में है। फर्म में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो रहा है।
ठगी का एहसास होने पर केस दर्ज
पीड़ित ने दिसंबर 2024 और मार्च 2025 के बीच फर्म में निवेश कर दिया। उसने विभिन्न बैंक खातों में 1.11 करोड़ रुपये जमा कर दिए। उसने जब अपना पैसा निकालाना चाहा तो नहीं निकला। महिला ने उससे कहा कि रकम तब निकल सकती है जब वह 30 प्रतिशत अलग से भुगतान करेगा। पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में केस दर्ज करवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।