Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर डेयरी फार्म में अवैध निर्माण पर होगा Bulldozer Action, पांच दिन में जगह खाली करने का नोटिस

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:36 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर डेयरी फार्म में मंदिर परिसर के अंदर बनी 12 अवैध दुकानें तोड़ी जाएंगी। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने दुकानदारों को 5 दिनों के भीतर जगह खाली करने का नोटिस जारी किया है। तय समय में अतिक्रमण न हटाने पर विभाग स्वयं कार्रवाई करेगा। निगम ने धार्मिक स्थल के लिए जगह दी थी जिसका दुरुपयोग किया गया। पहले भी मस्जिद में अवैध निर्माण तोड़ा गया था।

    Hero Image
    गाजीपुर डेयरी फार्म में मंदिर परिसर में बनी 12 अवैध दुकानें टूटेंगी।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर डेयरी फार्म में मंदिर के परिसर में अवैध रूप से बनी 12 दुकानें टूटेंगी। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने दुकानों के बाहर बुधवार को नोटिस चस्पा किया है।

    पांच दिनों के अंदर जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता की ओर से लगाए गए नोटिस में कहा गया है तय समय पर अतिक्रमण न हटने पर विभाग खुद कार्रवाई करेगा।

    विभाग ने बताया कि विभाग ने डेयरी फार्म में मंदिर व मस्जिद के लिए निर्धारित जगह दी थी। मंदिर में लोगों ने कब्जा करके अवैध रूप से दुकानें बना लीं।

    इन दुकानों में पशुओं को चारा, भवन निर्माण सामग्री व मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं। निगम ने धार्मिक स्थल के लिए जगह दी थी। उस जगह पर कारोबार करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

    दुकानों को लेकर विभाग में शिकायत आई थी। जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं। दो वर्ष पहले डेयरी फार्म की मस्जिद में भी लोगों ने अवैध निर्माण किया था, जिसको विभाग ने तोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार गिरने से दबे 10 लोग, तीन महिलाओं समेत पांच की मौत