हाईवे पर न करें अवैध पार्किंग, NHAI ने लगाए चेतावनी पोस्टर
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एनएचएआई के नालों पर अवैध पार्किंग की जा रही है। एनएचएआई ने चेतावनी वाले पोस्टर लगाए हैं पर इसका असर नहीं दिख रहा। एनएचएआई को नाला टूटने का डर है। निगम की पार्किंग का ठेकेदार भी नाले पर ही वाहन पार्क करता है। बारिश में हादसों की आशंका है इसलिए वाहन जब्त करने की चेतावनी दी गई है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गांधी नगर में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एनएचएआई के नालों पर अवैध पार्किंग की जाती है। एनएचएआई ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए पोस्टर लगाए हैं कि अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।
एनएचएआई ने भले ही वहां पोस्टर लगाए हों। लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। लोग खुलेआम अवैध पार्किंग कर रहे हैं। एनएचएआई को डर है कि अवैध पार्किंग के कारण उसका नाला टूट सकता है। इसीलिए पोस्टर लगाए गए हैं। एनएचएआई ने पोस्टर भी लगाकर छोड़ दिया है, कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। गांधी नगर में दिल्ली नगर निगम की पार्किंग है।
पार्किंग ठेकेदार नाले पर ही अवैध तरीके से वाहन पार्क करता है। दुकानदार फ्लाईओवर के नीचे बने नाले पर अपने दो पहिया वाहन पार्क करते हैं। एनएचएआई का कहना है कि लोग नाले पर वाहन पार्क कर हादसों को न्योता दे रहे हैं। बारिश का मौसम आने वाला है। हादसों की आशंका बढ़ जाती है। अभी पोस्टर लगाए गए हैं। अगर लोग नहीं मानेंगे तो उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।