Delhi: बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरी घरेलू सहायिका, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही युवती
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में एक घरेलू सहायिका संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार ने यौन शोषण के बाद हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। मधु विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मकान मालकिन का कहना है कि चोरी करते पकड़े जाने पर उसने खिड़की से छलांग लगा दी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज स्थित वरदान अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में एक घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई।
गंभीर हालत में 18 वर्षीय सहायिका को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे जीटीबी रेफर कर दिया। हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं युवती के परिजनों का आरोप है कि यौन शोषण के बाद जान से मारने के लिए उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया है। परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन भी किया है। मधु विहार थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित अपने परिवार के साथ मंडावली थाना क्षेत्र में रहती है। परिवार में मां, बहन व एक भाई है।
आशा पिछले करीब एक साल से वरदान अपार्टमेंट में एक घर में घरेलू सहायिका का काम कर रही थी। बुधवार शाम को वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई।
यह भी पढ़ें- अशोक विहार में सफाईकर्मी की मौत मामले में ठेकेदार से पूछताछ जारी, कंपनी के मालिक से भी होंगे सवाल-जवाब
जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली थी कि घायल हालत में एक युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती के सिर व अन्य जगह चोट लगी है। उसका बयान अभी नहीं हो पाया है।
मकान मालकिन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चोरी करते हुए घरेलू सहायिका पकड़ी गई थी। उसने उसे डांटा तो वह तीसरी मंजिल के किचन की खिड़की से नीचे कूद गई। हादसे के वक्त घर में तीन महिलाएं मौजूद थी। घायल युवती के होश में आने का पुलिस इंतजार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।