Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोक विहार में सफाईकर्मी की मौत मामले में ठेकेदार से पूछताछ जारी, कंपनी के मालिक से भी होंगे सवाल-जवाब

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:37 AM (IST)

    दिल्ली के अशोक विहार में सीवर लाइन की सफाई करते समय एक सफाईकर्मी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर कंपनी के ठेकेदार से पूछताछ शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती तीन में से दो सफाईकर्मियों को छुट्टी मिल गई है जबकि एक का इलाज जारी है। जांच में पता चला है कि सफाईकर्मी बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में उतरे थे।

    Hero Image
    ठेकेदार से पूछताछ जारी, कंपनी के मालिक से भी पूछताछ कर सकती है पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अशोक विहार फेज-2 में सीवर लाइन में सफाई के दौरान दम घुटने से एक सफाईकर्मी की मौत मामले में पुलिस संबंधित कंपनी के ठेकेदार से पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस कंपनी के मालिक को जांच में शामिल होने के लिए बुला सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इस मामले में बेहोशी की हालत में दीपचंद बंधू अस्पताल में भर्ती तीन सफाईकर्मियों में से दो की हालत में सुधार उन्हें के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, एक सफाईकर्मी का इलाज जारी है।

    अशोक विहार पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत), 289 (मानव जीवन को खतरे में डालना) 337 (सबूत के साथ छेड़छाड़) के अलावा मैनुअल स्कैवेंजर प्रतिषेध अधिनियम 2013 की धारा 7 और 9 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    गौरतलब है कि 16 नवंबर की रात करीब 11:36 बजे अशोक विहार फेज-2 स्थित हरिहर अपार्टमेंट के पास सीवर सफाई के दौरान चार सफाईकर्मी सीवर में ही फंस गए। यहां से गुजर रहे एक डिलीवरी ब्वाय ने इन्हें सीवर लाइन से बाहर निकाला। फिर इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सफाईकर्मी अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया।

    बृजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ चल रही है। पुलिस जांच में पता चला कि पिछले कई दिनों से इलाके में सीवर सफाई का काम चल रहा था। मृतक अरविंद उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के गांव जखेरा का रहने वाला था।

    जांच के दौरान यह भी पता चला कि सभी सफाईकर्मी बिना सेफ्टी उपकरण के ही सीवर लाइन में उतरे थे। हादसे के समय कंपनी के कई कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन इन्हें किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।