Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से मरीजों का बोझ होगा कम, चार नए कीमोथैरेपी सेंटर से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    केंद्र सरकार पूर्वी दिल्ली के चार अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोलने जा रही है जिससे दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कीमोथैरेपी के मरीजों का बोझ कम होगा। इंस्टीट्यूट को प्रशिक्षण के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। प्रशिक्षण में कीमोथैरेपी दवाओं के सुरक्षित संचालन और रोगियों की निगरानी की जानकारी दी गई। डॉक्टरों के अनुसार कैंसर खराब खानपान से ज्यादा फैल रहा है।

    Hero Image
    डाॅक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण देने का काम शुरू।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से कीमोथैरेपी के मरीजों का बोझ कम होगा, क्योंकि चार नए डेयर खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए प्रशिक्षण की शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है।

    केंद्र सरकार दिल्ली में रावतुला राव मेमोरियल, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय और पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर खोल रही है।

    दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को प्रशिक्षण के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में ओपीडी में एक दिन में एक हजार मरीज आते हैं।

    यहां दिल्ली एनसीआर के मरीज आते हैं। दिल्ली के कुछ ही विशेषज्ञ अस्पतालों में कीमोथैरेपी होती है, उसमें कैंसर इंस्टीट्यूट भी शामिल है।

    उम्मीद जताई ता रही है कि चार अस्पतालों में डे केयर शुरू होने से इंस्टीट्यूट में कीमोथैरेपी के मरीज घटेंगे। पहले दिन चार डाॅक्टर व चार नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।

    इंस्टीट्यूट के निदेशक डाॅ. दिवाकर ने कहा कि यह पहल जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की क्षमता को बढ़ाएगी और दूर-दराज के इलाकों में इलाज पहुंचाना संभव होगा।

    क्लीनिकल आन्कोलाॅजी विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रज्ञा शुक्ला ने कहा कि हमारा उद्देश्य देशभर में प्रशिक्षित चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ का ऐसा नेटवर्क बनाना है। जो जिला स्तर पर सुरक्षित और प्रभावी केमोथेरेपी सेवाएं प्रदान कर सकें।

    इस प्रशिक्षण में बताया गया कि कीमोथैरेपी दवाओं के सुरक्षित संचालन, रोगी की निगरानी और उपचार प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी।

    प्रशिक्षण में बताया गया कीमोथैरेपी कैसे की जाती है। कीमो के बाद किस तरह के दुष्परिणाम सामने आते हैं। उस दौरान किस तरह के इलाज की जरूरत होती है। 

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में कैंसर मरीजों के लिए खुलेंगे चार डे केयर सेंटर, चार महीने में पूरी होगी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की ट्रेनिंग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner