दिल्ली में कैंसर मरीजों के लिए खुलेंगे चार डे केयर सेंटर, चार महीने में पूरी होगी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की ट्रेनिंग
दिल्ली में कैंसर मरीजों के लिए खुशखबरी! अब उन्हें कीमोथेरेपी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दिल्ली में चार जिला डे केयर कैंसर सेंटर खुलने वाले हैं जहाँ मरीजों को मुफ्त कीमोथेरेपी मिलेगी। दीन दयाल उपाध्याय जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी राव तुला राम मेमोरियल और पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ये सेंटर शुरू होंगे। डॉक्टरों और नर्सों को दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में प्रशिक्षण मिलेगा।

स्वदेश कुमार, नई दिल्ली : कीमोथैरेपी के लिए कैंसर के मरीजों काे अब भटकना नहीं पड़ेगा। देशभर में 759 जिला डे केयर कैंसर सेंटर शुरू करने की केंद्र सरकार ने घोषणा की है।
इसके तहत इस साल 200 डे केयर कैंसर सेंटर की शुरुआत हो रही है। दिल्ली में फिलहाल इनकी संख्या चार रहेगी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी जिलाें में ये केंद्र बनाए जाएंगे।
इनमें कैंसर मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। अभी तक कीमोथैरेपी सिर्फ विशेषज्ञ अस्पतालों में मिलती है।
यहां पर हो रही है डे केयर सेंटर की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी, राव तुला राम मेमोरियल, पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में जिला डे केयर कैंसर सेंटर की शुरुआत हो रही है।
इसके लिए यहां के डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ क प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। जीटीबी अस्पताल परिसर में स्थित दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान को प्रशिक्षण देने के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है।
डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ को मिलेगा प्रशिक्षण
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इन चारों अस्पतालों के एक डाॅक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ को एक-एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस तरह से चार महीने में कुल 14 डॉक्टरों और इतने ही नर्सिंग स्टाफ को चार महीने यानी 19 नवंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने आदेश जारी किया है।
इसके अनुसार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (दिल्ली) ने डिस्ट्रिक्ट डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना के लिए और कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी दवाओं के संचालन, निगरानी और मरीज प्रबंधन पर चिकित्सा अधिकारियों और नर्सिंग अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए मंजूरी दे दी है।
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इंस्टीट्यूट प्रमाण पत्र भी जारी करेगा। दिल्ली राज्य कैंसर इंस्टीट्यूट में क्लीनिकल आनकोलाजी विभाग की प्रमुख डा. प्रज्ञा शुक्ला की देखरेख में ये प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दूसरी बार से कीमोथैरेपी डे केयर कैंसर सेंटर में
योजना के मुताबिक मरीजों को पहली कीमोथैरेपी उसी अस्पताल में मिलेगी, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरी बार से कीमोथैरेपी इन डे केयर सेंटर से मिल सकेगी। यह कीमोथैरेपी निश्शुल्क होगी।
एक सेशन में 20 से 50 हजार रुपये का आता है खर्च
निजी अस्पतालों में कीमोथैरेपी के एक सेशन का खर्च 20 से 50 हजार रुपये है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए डे केयर कैंसर सेंटर वरदान साबित हो सकते हैं जहां उन्हें निश्शुल्क सुविधा मिलेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को कीमाेथैरेपी की प्रक्रिया बताई जाएगी। दवाओं की निगरानी, प्रबंधन से लेकर इससे होने वाले साइट इफेक्ट की भी जानकारी दी जाएगी।
- डाॅ. दीवाकर, निदेशक, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।