Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर से पीड़ित पत्नी का इलाज करवाने ग्वालियर गया शख्स, कारोबारी पार्टनर ने घर में कर ली चोरी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक कारोबारी पार्टनर ने अपने सहयोगी को धोखा दिया। कैंसर से पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए ग्वालियर गए मुन्ना लाल के घर से शकील ने छह लाख रुपये और गहने चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है।

    Hero Image
    कैंसर से पीड़ित पत्नी का इलाज करवाने ग्वालियर गया, कारोबारी पार्टनर ने घर कर ली चोरी।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वेलकम इलाके में एक शख्स ने अपने ही कारोबारी पार्टनर को दगा दे दिया। पार्टनर कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए ग्वालियर लेकर गया था। आरोप है पीछे से शख्स ने पार्टनर के घर से छह लाख रुपये व सोने के गहने चोरी कर लिए। चोरी के बाद से ही आरोपित फरार है। पीड़ित मुन्ना लाल की शिकायत पर वेलकम थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित अपने परिवार के बाबरपुर में रहते हैं। वह शकरपुर में रहने वाले शकील के साथ मिलकर फल का कारोबार करते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी को कैंसर है। वह इलाज के लिए पत्नी को लेकर गत मार्च के शुरुआत में ग्वालियर गए थे। जाने से पहले उन्होंने अपने घर की चाबी अपने कारोबारी पार्टनर शकील को दे दी थी।

    अलमारी में रखे छह लाख रुपये व गहने भी दिखाए थे इनकी सुरक्षा करनी है। 24 मार्च को उनकी पत्नी की मौत हो गई। पीड़ित ने घर की अलमारी देखी तो उसमें रखी रकम व गहन गायब थे। आरोप है कि पीड़ित ने शकील से बात की तो उसने कहा कि उसी ने चोरी की है। वह उनका सामान लौटा देगा। अब जाकर पीड़ित ने थाने में केस दर्ज करवाया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने विभागों से मांगे बजटीय अनुमान, बैठकें सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होंगी