Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली में बिजली चोरी रोकने गई टीम को पुलिस के सामने लाठी-डंडो से पीटा, पिस्टल के बल पर कैमरा लूटा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के घोंडा में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडों से मारपीट की गई और पिस्टल के बल पर कैमरा लूट लिया गया। बीएसईएस के वाइस प्रेजिडेंट की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। बिजली चोरी की शिकायत पर टीम मौके पर गई थी।

    Hero Image
    बिजली चोरी रोकने गई टीम पर पुलिस के सामने हमला, पिस्टल के बल पर कैमरा लूटा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। घोंडा में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर दिनदहाड़े दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि पिस्टल के बल पर टीम का कैमरा लूट लिया।

    वारदात के वक्त न्यू उस्मानपुर थाने के दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल सुमित और कांस्टेबल अमित मौजूद थे, वह भी दबंगों का कुछ नहीं कर सके। उन्हें भी दबंगों ने धक्का देकर साइड कर दिया।

    बीएसईएस के ऑपरेशंस एंड मैनेजमेंट विभाग के वाइस प्रेजिडेंट वरुण कुमार की शिकायत पर न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रवीण कुमार, आनंद कुमार, अमन डेढा, बिलाल समेत अन्य के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों से मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने, खुदकुशी के लिए उकसाने, लूट करते समय हमला करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण कुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार दोपहर 12:30 बजे घोंडा स्थित पीपल वाली गली में प्रवीण कुमार नाम के एक व्यक्ति के मकान में बिजली चोरी की शिकायत पर गए थे। उस मकान में अवैध पार्किंग व अवैध फैक्ट्री में बिजली की चोरी पाई गई।

    वीडियोग्राफर सुमित अपने कैमरे से वीडियो बनाने लगे। लाइनमैन ने अवैध बिजली कनेक्शन को काट दिया। उनके साथ थाने के दो पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए मौजूद थे। तभी प्रवीण कुमार ने दस से अधिक लोगों के साथ टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।

    लाठी डंडों से हमला करने के साथ ही सिर पर ईंट से वार कर दिए। हमले में बीएसईएस टीम के वरुण, जहीर समेत अन्य घायल हो गए। आरोप है थाने के दोनों पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की हुई।

    जब टीम वहां से जाने लगी तो रास्ते में पिस्टल के बल पर वीडियोग्राफर सुमित से कैमरा लूट लिया। बीएसईएस का कहना है प्रवीण कुमार बिजली चोर है, उसपर बिजली चोरी के कई केस कोर्ट में चल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई में एक और आरोपी भी पकड़ा गया