Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली में पतंग पकड़ने के चक्कर में छह साल का बच्चा नाले में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड का सर्च ऑपरेशन जारी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:02 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। छह साल का अदनान पतंग पकड़ने के चक्कर में खुले नाले में गिर गया। वह अपने दादा-दादी के घर आया था। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था।

    Hero Image
    पतंग को पकड़ते समय नाले में गिरा गया अदनान।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वेलकम इलाके में स्वतंत्रता दिवस पर पतंग पकड़ने के चक्कर में छह साल का अदनान सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के खुले बड़े नाले में जा गिरा।

    सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक बच्चें को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी था।

    अदनान अपने परिवार के साथ लोनी में रहता है। परिवार में पिता आबिद, मां तरन्नूम हैं। बच्चे के दादा-दादी वेलकम लकड़ी मार्केट में रहते हैं।

    परिवार ने बताया कि तरन्नूम अपने बेटे को लेकर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए वेलकम आई थी। लकड़ी मार्केट के नजदीक ही बड़ा नाला है, नाले की दीवार है। शाम करीब साढ़े पांच बजे अदनान एक पतंग को पकड़ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंग पकड़ने के चक्कर में वह नाले के पास चला गया। संतुलन बिगड़ने से बच्चा नाले में जा गिरा। उसके साथ के बच्चों ने शोर मचाया। परिवार व आसपास के लोग जमा हो गए।

    देखते ही देखते अदनान आंखों के सामने से ओझल हो गया। परिवार ने मामले की सूचना पुलिस व दमकल को दी। रात साढ़े दस बजे बच्चा नाले से बरामद नहीं हुआ था।

    यह भी पढ़ें- हुमायूं के मकबरे के पीछे दरगाह शरीफ पत्ते शाह की दीवार गिरी, मलबे में दबकर छह लोगों की मौत