Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EAST DELHI CRIME: शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर Chinese Manjha ने ढाया क़हर, बैंककर्मी का चेहरा जख्मी

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में चाइनीज मांझे का आतंक जारी है। शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर एक बैंककर्मी मांझे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि प्रतिबंधित मांझा अभी भी बिक रहा है। पहले भी इस फ्लाईओवर पर कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

    Hero Image
    शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर मांझे की चपेट में आकर बैंककर्मी का चेहरा कटा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले ही रानी झांसी फ्लाईओवर पर मांझे ने एक बाइक सवार की जान ले ली थी। लोग इस दर्दनाक हादसे को अभी भूले भी नहीं थे कि बुधवार देर शाम एक और घटना ने लोगों को झकझोर दिया। इस बार शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर एक बैंककर्मी को चाइनीज मांझे ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक से लौटते वक्त हादसे का शिकार

    प्रकाश, कृष्णा नगर स्थित एक्सिस बैंक में कार्यरत हैं। वह रोजाना की तरह बुधवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। उनका घर बुराड़ी के संत नगर में है। वह शाहदरा के कैशव चौक से सीलमपुर होते हुए शास्त्री पार्क फ्लाईओवर की तरफ बढ़ रहे थे।

    प्रकाश ने केवल एक छोटा हेलमेट पहन रखा था। फ्लाईओवर पर अचानक से लटकते चाइनीज मांझे ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मांझा इतनी तेजी से चेहरे पर लिपटा कि प्रकाश संभल नहीं पाए और उनका चेहरा गंभीर रूप से कट गया।

    राहगीरों ने दिखाई इंसानियत

    हादसे के बाद प्रकाश ने किसी तरह अपनी बाइक रोकी और मदद के लिए इधर-उधर देखा। उस वक्त कुछ राहगीर वहां से गुजर रहे थे। खून से लथपथ प्रकाश को देखकर उन्होंने तुरंत मदद की और नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया।

    अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि प्रकाश के चेहरे पर कई गहरे कट लगे हैं, जिनकी सर्जरी करनी पड़ी। चेहरे पर कई टांके आए हैं। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    पुलिस कार्रवाई शून्य, बिक्री जारी

    हैरानी की बात यह है कि इतने गंभीर हादसे के बावजूद प्रकाश ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह चुप्पी कई बार दोषियों को खुली छूट देती है।

    गौर करने वाली बात यह भी है कि दिल्ली पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगाने का दावा किया था, लेकिन हकीकत इसके उलट नजर आ रही है। चोरी-छिपे दुकानों और गलियों में यह जानलेवा मांझा आसानी से बिक रहा है।

    शास्त्री पार्क फ्लाईओवर हादसों का हॉटस्पॉट

    शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर इस तरह के हादसे कोई पहली बार नहीं हुए हैं। यदि पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो इसी फ्लाईओवर पर कई लोगों की जान जा चुकी है या गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

    क्रोनोलॉजी देखें : कब-कब चाइनीज मांझे ने पर‍िवार किए बर्बाद

    • 13 अगस्त 2022 को मांझे की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई थी।
    • 28 अगस्त 2023 को स्कूटी सवार व्यापारी का गला कट गया था।
    • 29 मार्च 2023 को स्कूटी सवार युवती भी मांझे से घायल हुई थी।

    सख्ती जरूरी, नहीं तो जानलेवा हादसे जारी रहेंगे

    दिल्ली पुलिस को चाहिए कि वह कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्रवाई करे ताकि कोई और प्रकाश इस खतरनाक मांझे का शिकार न बने। साथ ही आम जनता को भी सजग रहने की जरूरत है और ऐसे हादसों की सूचना पुलिस को देनी चाहिए ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके। प्रतिबंधित मांझा बेचना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि इंसानी जान से खिलवाड़ भी है।

    यह भी पढ़ें : दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चपेट में आया स्कूटी सवार; तीन उंगलियां कटी