Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चपेट में आया स्कूटी सवार; तीन उंगलियां कटी

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 01:08 AM (IST)

    प्रतिबंध जानलेवा मांझे का कहर जारी है। शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर मांझे की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक दुकानदार के गले से खून का फव्वारा छूट गया। मांझे को हटाने की कोशिश करने पर हाथ की उंगलियां भी कट गईं। हिम्मत करके दुकानदार सोनू जैन घायल हालत में स्कूटी चलाता हुआ जग प्रवेश चंद अस्पताल में पहुंचा। गले पर दस टांके आए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में चाइनीज मांझे का कहर, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चपेट में आया स्कूटी सवार; तीन उंगलियां कटी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रतिबंध जानलेवा मांझे का कहर जारी है। शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर मांझे की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक दुकानदार के गले से खून का फव्वारा छूट गया। मांझे को हटाने की कोशिश करने पर हाथ की उंगलियां भी कट गईं। हिम्मत करके दुकानदार सोनू जैन घायल हालत में स्कूटी चलाता हुआ जग प्रवेश चंद अस्पताल में पहुंचा। गले पर दस टांके आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की जान बाल-बाल बची है। इस मामले में प्राथमिकी नहीं हुई है। इस वारदात ने यह साबित कर दिया कि पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी जानलेवा मांझा बिका और लोगों ने उससे पतंग भी उड़ाई। सोनू जैन अपने परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहते हैं।

    उनकी गांधी नगर मार्केट में धागे की दुकान है। शनिवार शाम को वह दुकान बंद करके स्कूटी से अकेले अपने घर जा रहे थे। जब वह शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंचे, अचानक से वह मांझे की चपेट में आ गए। मांझा उनके गले के अंदर धंसता चला गया।

    स्कूटी चलाते हुए पीड़ित ने मांझे को हटाने की कोशिश की तो उनके बाएं हाथ की तीन उंगली भी कट गई। पीड़ित के गले व हाथ से खून बहने लगा। किसी तरह से स्कूटी रोकी। गले पर हाथ लगाकर खून को रोकने की कोशिश की फिर भी बात नहीं बनी। हिम्मत करके वह खुद स्कूटी लेकर अस्पताल पहुंचे और अपना इलाज करवाया।

    शास्त्री पार्क में जमकर होती है पतंगबाजी

    शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास रिहायशी क्षेत्र है और कई खाली मैदान भी हैं। यहां जमकर पतंगबाजी होती है। लोग प्रतिबंधित मांझे से पतंगे उड़ाते हैं। जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। अगस्त के शुरुआत में पश्चिमी दिल्ली में एक किशोरी की मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कई प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों को गिरफ्तार किया था। इस वारदात ने पुलिस की सख्ती जग जाहिर कर दी।

    क्रोनोलॉजी

    29 मार्च 2023: शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर जानलेवा मांझे की चपेट में आने से महिला का गला कटा। 32 टांके आए थे।

    12 अगस्त 2022: ससुराल में रक्षा बंधन मनाने जा रहे मोटरसाइकिल सवार कारोबारी की मांझे से गर्दन कटने से मौत।

    14 अगस्त 2022: नंद नगरी से बाबरपुर लौट रहे स्कूटी सवार टेंट कारोबारी की नत्थू कालोनी फ्लाईओवर पर मांझे की चपेट में आकर मौत।

    28 जून 2021: कार्यालय से स्कूटी से घर लौट रही युवती का शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर माझे से कटा गला।

    13 जून 2021: शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर ब्रह्मपुरी निवासी युवक का मांझे की चपेट में आकर गला कटा।