Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: पूर्वी दिल्ली में गरजा बुलडोजर, नगर निगम की टीम के साथ उलझे दुकानदार

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:36 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम ने लोहे वाले पुल के पास झुग्गियां और दुकानें हटाईं साथ ही लक्ष्मी नगर मेन मार्केट से सामान जब्त किया। शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने कई वार्डों में दुकानें तोड़ीं और रेहड़ियां जब्त कीं।

    Hero Image
    लाेहे वाले पुल के पास हटाई झुग्गियां, लक्ष्मी नगर मेन मार्केट से जब्त किया सामान

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को निगम शाहदरा दक्षिणी जोन का बुलडोजर रेलवे पुल के पास गरजा, जहां अवैध दुकानें और झुग्गियां तोड़ी गईं।

    इसके साथ ही लक्ष्मी नगर मेन मार्केट, गांधी नगर समेत कई जगह कार्रवाई की गई। वहीं, शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर तीन वार्डों में अभियान चलाया।

    अपना सामान छुड़वाने के लिए लोग लगाते रहे गुहार

    अस्थायी दुकानों को ताेड़ा गया। सड़क पर खड़ी रेहड़ियों और दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया गया। लोग अपना सामान छुड़ाने के लिए निगम की टीम से गुहार लगाते दिखे, लेकिन कोई रियायत नहीं बरती गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटना जरूरी है, इसलिए किसी को छूट नहीं दी जाएगी।

    दुकानों के बाहर सड़क पर रखे काउंटर किए जब्त

    निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन की टीम ने लक्ष्मी नगर मेन मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानों के बाहर सड़क पर रखे काउंटर, सामान और डमी को जब्त किया गया।

    टीम को देखकर काफी दुकानदारों ने अपनी दुकान का बाहर रखा सामान अंदर कर लिया, इसलिए वह कार्रवाई से बच गए।

    गांधी नगर मार्केट के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की सर्विस रोड पर बोरियों में बंद कपड़ों को भी निगम की टीम उठा ले गई।

    नगर निगम की टीम के साथ उलझे दुकानदार 

    इस पर उनसे दुकानदार उलझते नजर आए। यहां पर लोहा पुल के पास से झुग्गियां और अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। कैलाश नगर में भी कार्रवाई की गई।

    निगम के शाहदरा उत्तरी जोन की टीम ने कर्दमपुरी वार्ड से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। दुर्गापुरी चौक से 100 फुटा रोड तक कार्रवाई की गई।

    सड़क पर खड़ी दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी की जब्त 

    यहां से सड़क पर खड़ी दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। सड़कों पर खड़ी रेहड़ियों को निगम की टीम उठाकर ले गई।

    बीआर अंबेडकर कालेज के आसपास और वेस्ट ज्योति नगर की सड़कों से अस्थायी दुकानों को हटाया गया। दिलशाद र्गाडन वार्ड में ताहिरपुर रोड लाल बत्ती कार मार्केट और खजूरी चौक से भी अतिक्रमण हटाया।

    यह भी पढ़ें: Delhi High Court: अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने वाले नहीं कर सकते अधिकार का दावा, दिल्लीवासी बाढ़ मुक्त दिल्ली के हकदार