Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में भूकंप, काफी देर तक महसूस हुए झटके

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 11:52 PM (IST)

    Earthquake in Delhi दिल्ली-एनसीआर सोमवार को भूकंप के झटके महससूस किए गए। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस किए गए। यह झटके दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।

    Hero Image
    Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में भूकंप, काफी देर तक महसूस हुए झटके

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर सोमवार को भूकंप के झटके महससूस किए गए। झटके लगते ही लोग घरों से बाहर आ गए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस हुए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप की तीव्रता 7.2

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार की रात को 11.39 बजे चीन के दक्षिणी झिंजियांग में भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप के झटके चीन के अलावा कजाकिस्तान, ताजिकिस्कान, किर्गिस्तान, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी लगे।

    इसी महीने 11 जनवरी को आया था भूकंप

    11 जनवरी, 2024 को दोपहर में 02 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई, इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। भूकंप के झटके महसूस होने पर तुरंत लोग ऑफिस और घर से बाहर निकल आए।

    उस समय अफगानिस्तान में था केंद्र

    बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता मापी गई। इस दौरान दिल्ली से लेकर पाकिस्तान तक धरती हिली। घर के अंदर और दफ्तरों में काम कर रहे लोग सहम गए।

    ये भी पढ़ें- अयोध्या में विराजे रामलला... दिल्ली-NCR में प्राण प्रतिष्ठा की पहली शाम पर दिवाली जैसा नजारा, देखें तस्वीरें