Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक 3 मिनट तक क्यों थम गए दिल्ली मेट्रो के पहिए? Delhi-NCR के लोगों में दहशत; बयां किया डरावना दृश्य

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    दिल्ली में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके चलते दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों को एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए रोक दिया गया। लोगों ने बताया कि उन्हें जमीन हिलने जैसा महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था जहां इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में पहले भी भूकंप आ चुके हैं जिसके कारण लोगों में डर का माहौल है।

    Hero Image
    दिल्ली में भूकंप के झटके के बाद लगभग तीन मिनट तक मेट्रो सेवाओं को रोका गया।

    एएनआई, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस कारण मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार, एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो ट्रेनों को 2-3 मिनट के लिए रोक दिया गया। एक यात्री अरशद ने कहा, "ट्रेन सुबह लगभग 9.04-9.05 बजे रुकी। हमें (भूकंप) महसूस नहीं हुआ।" इस बीच, दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई जमीन को जोर से हिला रहा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने कहा, "हम यहां बैठकर चाय पी रहे थे, तभी मुझे अचानक तेज भूकंप का झटका महसूस हुआ। मैंने सभी को इमारत से बाहर निकलने के लिए कहा। सभी लोग बाहर भागे।" गुरुग्राम में एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "कुछ सेकंड के लिए, ऐसा लगा जैसे जमीन जोर से हिल रही हो। हम सभी बाहर भागे।"

    गाजियाबाद में भी महसूस हुए झटके

    गाजियाबाद के स्थानीय लोगों की भी ऐसी ही प्रतिक्रियाएं सामने आईं। गाजियाबाद के एक दुकानदार ने कहा, "भूकंप काफी तेज था। मैं अपनी दुकान पर था, जब भूकंप आया, ऐसा लगा जैसे कोई दुकान हिला रहा हो।"

    एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "मैं ठीक उसी समय जाग गया था जब झटका लगा। मैं डर गया था। कुछ दिन पहले ही एक और भूकंप आया था। दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इसलिए हमें सुरक्षा और सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।" दिल्ली के एक निवासी ने कहा, "मैंने भूकंप के झटके महसूस किए। यह थोड़ा डरावना था। ऐसा होने पर हमें सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।"

    दिल्ली के आसपास के इलाकों में झटके महसूस हुए

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 9:04 बजे झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

    राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, 17 फरवरी को रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का एक ऐसा ही भूकंप दिल्ली-एनसीआर में 5 किमी की गहराई पर आया। सुबह 5:36 बजे तेज झटके महसूस किए गए। अचानक आए झटकों से लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में होटल बुक कराने के नाम पर होती थी ठगी, पुलिस के लिए सिरदर्द बना था शाहरुख; हरियाणा से गिरफ्तार