दिल्ली में होटल बुक कराने के नाम पर होती थी ठगी, पुलिस के लिए सिरदर्द बना था शाहरुख; हरियाणा से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता से गोवा के एक होटल में कमरा बुक कराने के नाम पर 33 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उसके साथी नसीम की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर पुलिस ने होटलों में कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर जिरका निवासी शाहरुख खान के रूप में हुई है। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद की।
दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया एनसीआरपी के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें शिकायतकर्ता ने गोवा स्थित एक होटल में कमरा बुक कराने के नाम पर उनसे 33 हजार रुपये की साइबर ठगी का आरोप लगाया। इस पर दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
टीम ने मेवात के आरोपित की पहचान की
तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए टीम ने मेवात (हरियाणा) के आरोपित की पहचान की। जांच से पता चला कि पैसा एक व्यापारी खाते से संबंधित आइसीआइसीआई बैंक खाते में जमा किया गया था। धोखाधड़ी वाली वेबसाइट नकली क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकृत की गई थी। टीम के निरंतर प्रयासों से आरोपित शाहरुख खान की संलिप्तता का पता चला।
टीम ने नूंह क्षेत्र में छापे मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया
टीम ने नूंह क्षेत्र में छापे मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनमें रियलमी डिवाइस और एक दूसरा नंबर शामिल था, जो मूल घटना के तुरंत बाद उसी नकली होटल वेबसाइट पर दिखाई दिया था। आरोपित ने बताया कि वह अकेले ही काम करता था और वेबलिंक्स की व्यवस्था उसने पुन्हाना निवासी नसीम के माध्यम से की थी। पुलिस सह-आरोपी नसीम की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।