Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR में भारी बारिश के बाद पानी में तैरती दिखी गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुए गजब-अजब वीडियो

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    Delhi-NCR में बुधवार को भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के कारण गाड़ियां तैरती हुई दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़कें नदी जैसी दिख रही हैं जिन पर गाड़ियां फंसी हुई हैं। लोगों ने इस स्थिति पर मजेदार टिप्पणियाँ कीं और अधिकारियों पर तंज कसे। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में भारी बारिश के वायरल वीडियो।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में बुधवार की शाम को मूसलाधार बारिश से पूरे इलाका पानी-पानी हो गया। भारी बारिश के बाद राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर इतना ज्यादा पानी भर गया कि गाड़ियां तैरती हुई दिखाई दी। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारीश के बाद अब सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सड़कों पर गाड़ियां पानी में डूबी हुई तैरती नजर आ रही हैं, जबकि कुछ गाड़ियां आधी डूबी हुई फंसी हुई दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-NCR बारिश के वायरल वीडियो

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो में गाड़ियों के पहियों को पानी में डूबी हुई दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वीडियों में और भी कई गाड़ियां पानी में फंसी हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं कुछ गाड़ियां तो तैरती हुई भी दिख रही है। एक वीडियो में तो गाड़ी में सवार लोग अपनी व्हीकल के अंदर से पानी भरकर बाहर फेंकते हुए भी दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियों में सड़के नदी की तरह दिखाई दे रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dainik Jagran (@dainikjagrannews)

    View this post on Instagram

    A post shared by Sameeksha Bajpai 🌻 (@saucy_sameeksha)

    View this post on Instagram

    A post shared by G U R G A O N ( GURUGRAM ) (@gurugram.official)

    लोगों ने किए मजेदार कंमेंट

    सोशल मीडिया पर Delhi-NCR बारिश के वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, तो कुछ लोग संबंधित अधिकारियों पर तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गुरुग्राम जैसे मेट्रो शहर के लिए यह कितना शर्मनाक है? वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि न्यूयॉर्क जैसा किराया, स्वीडन जैसा टैक्स, सोमालिया से भी बदतर इंफ्रास्ट्रक्चर। एक और यूजर ने मजाक में कहा किभारत के शीर्ष स्मार्ट शहरों में से एक।

    जलभराव वाले प्रमुख क्षेत्र

    दिल्ली-एनसीआर के कई प्रमुख इलाकों में जलभराव और भारी ट्रैफिक जाम देखा गया, जिनमें अरविंद मार्ग, जीके मार्ग, रेल भवन, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और नेशनल हाईवे 8 शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से भविष्यवाणी की थी कि अगले दो घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ गरज, बिजली और 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती है।

    यह भी पढ़ें- पुरानी Maruti Suzuki Alto को Lamborghini Huracan रेप्लिका में बदला, सोशल मीडिया पर Video Viral