पुरानी Maruti Suzuki Alto को Lamborghini Huracan रेप्लिका में बदला, सोशल मीडिया पर Video Viral
केरल के एक व्यक्ति ने अपनी पुरानी Maruti Suzuki Alto को Lamborghini Huracan जैसा बनाकर कमाल कर दिया। उन्होंने इंजन को भी Lamborghini जैसा बनाने का प्रयास किया। बिबिन ने कबाड़ से मारुति के पार्ट्स का इस्तेमाल करके इसे बनाया। ऑल्टो को Lamborghini Huracan जैसा बनाने में लगभग 1.5 लाख रुपये का खर्च आया और इसे बनाने में 3 साल लगे।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केरल के शख्स ने कमाल कर दिखाया है। उसने अपनी मेहनत और लगन से एक पुरानी Maruti Suzuki Alto को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि वह अब Lamborghini Huracan जैसी लग रही है। इतना ही नहीं इसके इंजन को भी इस तरह से अपडेट किया है कि वह पूरी तरह से लैंबॉर्गिनी हुराकैन के इंजन की तरह आवाज कर रही है। मारुति सुजुकी ऑल्टो को लैंबॉर्गिनी हुराकैन जैसा बनाने का काम केरल के बिबिन ने किया है। आइए बिबिन की लैंबॉर्गिनी रेप्लिका की खास बातों के बारे में जानते हैं।
बिबिन की लैंबॉर्गिनी रेप्लिका की खास बातें
- बिबिन ने इस लैंबॉर्गिनी रेप्लिका को कबाड़ से बनाया है, जिसमें मारुति के पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने अपने असाधारण रचनात्मकता और संसाधनों का बेहतरीन इस्तेमाल से इसे तैयार किया है। इस हुराकैन रेप्लिका की बॉडी भले ही लैंबॉर्गिनी जैसी दिखाई देती है, लेकिन इसके पहिये मारुति सुजुकी ऑल्टो के हैं और इसे मारुति सुजुकी 800 का इंजन लगाया गया है। यह भारतीय ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की साधारणता और पहुंच को दर्शाता है।
- बिबिन का Maruti Suzuki Alto को Lamborghini Huracan जैसा बनाने में करीब 1.5 लाख रुपये का खर्च आया। इसमें फाइबरग्लास, सीटों के लिए सामग्री, स्टीयरिंग व्हील और बाकी चीजों का खर्च शामिल है।
- इस रेप्लिका में असली हुराकैन की तरह बटरफ्लाई डोर्स और एक वाइपर-पावर्ड नोज लिफ्ट फीचर भी दिया गया है, जो एक बटन दबाने से कार के सामने के हिस्से को एडजस्ट करता है। यह बिबिन के बारीकी से ध्यान देने और इंजीनियरिंग कौशल का प्रमाण है।
बनाने में लगे कुल तीन साल
26 साल के बिबिन ने कॉलेज के दिनों में इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था और इसे पूरा करने में उन्हें करीब तीन साल लगे हैं। बिबिन की यह लैंबॉर्गिनी रेप्लिका अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसमें अभी भी कुछ छोटे-मोटे कार और सीटों पर कुशन लगाना बाकी है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस कस्टम-बिल्ट सुपर कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।