तेज रफ्तार सुपरबाइक Suzuki Hayabusa की डिलीवरी राइडर से भीषण टक्कर, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर Suzuki Hayabusa का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हायाबुसा की डिलीवरी राइडर से टक्कर हो जाती है। मैसूरु में हुई इस घटना में जोमैटो डिलीवरी राइडर कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हायाबुसा चला रहे सैयद सारून की अस्पताल में जलने से मौत हो गई। सुजुकी हायाबुसा 300 किमी/घंटा की टॉप स्पीड वाली बाइक है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया में सुपरबाइक Suzuki Hayabusa का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल में वीडियों में देखने के लिए मिल रहा है कि हायाबुसा का एक डिलीवरी राइडर की बाइक से सीधी टक्कर हो जाती है। यह वायरल वीडियो मैसूरु का बताया जा रहा है और यह सड़क हादसा 6 जुलाई की बताई जा रही है। आइए जानते हैं कि हायाबुसा और डिलीवरी राइडर की टक्कर के वायरल वीडियों में क्या देखने के लिए मिल रहा है?
सड़क हादसे का भयावह मंजर
- सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि सुपरबाइक सुजुकी हायाबुसा काफी तेज स्पीड से आ रही है। फिर यह सड़क किनारे चल रहे डिलीवरी राइडर से टकरा जाती है। टक्कर इतनी भयावह है कि उसे देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। टक्कर के बाद सुपरबाइक डिलीवरी राइडर को सड़क पर कुछ दूर तक घसीटती चली जाती है। इसके बाद दोपहिया वाहन फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। डिलीवरी बॉय अपने दोपहिया वाहन से दूर जमीन पर गिर जाता है।
- इस हादसे का शिकार हुए जोमैटो डिलीवरी राइडर कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हायाबुसा चला रहे कर्नाटक के चामराजनगर का सैयद सारून इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। दरअसल वह बाइक से कंट्रोल खोकर कई मीटर तक घिसटते चले जाते हैं। इसके बाद बाइक में आग लग गई। घटना के बाद सैयद को अस्पताल ले जाया गया जहां जलने की चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
"Speed thrills, but Kills" , CCTV has captured this chilling accident from Mysuru where a speeding Hayabusa crashes into a delivery boy, killing him, the rider of the superbike has also succumbed to his injuries. pic.twitter.com/l6zxYbbNgv
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) July 8, 2025
Suzuki Hayabusa का इंजन, फीचर्स और टॉप स्पीड
इसमें 1,340 cc लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-सिलेंडर, DOHC, 16-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 190 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें बी-डाइरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया गया है, जो राइडर को क्लच का इस्तेमाल किए बिना ऊपर और नीचे गियर बदलने की सुविधा देता है। इसकी वजह से यह बाइक कम रेव पर भी तुरंत तेज स्पीड पकड़ लेती है। Suzuki Hayabusa की टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है। इस स्पीड को हासिल करने वाली यह पहली मोटरसाइकिलों में से एक थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।