Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: सवारी को लेकर ई-रिक्शा चालकों में हुआ झगड़ा, पिटाई से हुई एक की मौत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:14 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में सवारी के विवाद में ई-रिक्शा चालक धर्मेंद्र की पिटाई के बाद मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धर्मेंद्र का सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन के पास अन्य चालकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    सवारी को लेकर ई रिक्शा चालकों में हुआ झगड़ा, पिटाई से हुई एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में एक ई-रिक्शा चालक की जबरदस्त पिटाई हुई। बाद में उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मृत्यु हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उनका नाम धर्मेंद्र है। फिलहाल पुलिस ने धर्मेंद्र के भाई के बयान पर गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र अपने माता-पिता और भाई जितेंद्र व एक बहन के साथ गोयला गांव में रहते थे। वह ई-रिक्शा चलाते थे, जबकि जितेंद्र सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 10 जून की रात पुलिस को इंदिरा गांधी अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया।

    मेट्रो स्टेशन के पास अन्य ई-रिक्शा चालकों से झगड़ा हुआ

    अस्पताल में पुलिस को मृतक का भाई जीतेंद्र यादव मिले। जिन्होंने बताया कि उनके भाई ई-रिक्शा चलाते थे। 9 जून को सवारी बिठाने को लेकर उनके भाई का सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन के पास अन्य ई-रिक्शा चालकों से झगड़ा हो गया था। अन्य ई-रिक्शा चालकों ने उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद वह उन्हें लेने के लिए सेक्टर 18 द्वारका आए थे। जहां से दोनों भाई घर चले गए।

    डॉक्टरों ने उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाने की सलाह दी

    अगले दिन रात में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। वह उन्हें लेकर डॉक्टर से दिखाने के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल लेकर आए। वह चलकर डॉक्टरों के पास गए। लेकिन उनकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें डीडीयू अस्पताल ले जाने की सलाह दी। वहां से जाने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। जिसमें चश्मदीदों ने बताया कि धर्मेंद्र का ई-रिक्शा चालकों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के बाद पांच आरोपितों की पहचान की। जिसमें से पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी कुतुब विहार निवासी हरिपाल सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।