Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: द्वारका में आंधी से गिरी दीवार, 10 साल की बच्ची की मौत; चाची घायल

    By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 11:04 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका नॉर्थ इलाके में तेज आंधी के कारण एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई और उसकी चाची घायल हो गईं। आंधी से गिरी दीवार* कच्ची होने के कारण हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    आंधी से गिरी दीवार, 10 साल की बच्ची की मौत, चाची घायल

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका नार्थ थाना इलाके में शुक्रवार शाम तेज आंधी के चलते एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई, जिसके नीचे दबकर 10 वर्षीय बच्ची की जान चली गई और उसकी चाची घायल हो गई। बच्ची की पहचान अवनी व घायल चाची की पहचान सावित्री के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अवनी का शव स्वजन को सौंप दिया, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सावित्री को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन इमारत की दीवार को हाल ही में बनाया गया था। इस पर जल्दबाजी में प्लास्टर किया गया था। दीवार कच्ची होने की वजह से यह आंधी में गिर गई।

    निर्माणाधीन इमारत की दीवार पास के घर की छत पर गिर गई

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका नार्थ थाना पुलिस को शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे हादसे की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि निर्माणाधीन इमारत की दीवार पास के घर की छत पर गिर गई है। छत पर खड़ी बच्ची व चाची के नीचे दब गए थे। इस दीवार को हाल ही में बनाकर इस पर प्लास्टर किया गया था। दीवार कच्ची होने की वजह से यह गिर गई।

    बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया

    स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में तेज आंधी को हादसे का कारण माना जा रहा है, लेकिन निर्माणाधीन दीवार की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- पत्नी की हत्या के मामले में 20 साल से फरार सजायाफ्ता सेना का पूर्व जवान गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई थी आजीवन कारावास