Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: बामनोली, बागडोला और द्वारका सेक्टर 8 की सड़कों की मरम्मत के उप-महापौर ने दिए निर्देश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 11:10 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सी वार्ड में उपमहापौर जयभगवान यादव ने बामनोली बागडोला और द्वारका सेक्टर 8 का दौरा किया। उन्होंने जर्जर सड़कों की समस्या पर ध्यान दिया और तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव और यातायात जाम की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को नालियों की मरम्मत करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए। पार्कों की स्वच्छता पर भी उन्होंने निर्देश दिए।

    Hero Image
    बामनोली, बागडोला और द्वारका सेक्टर 8 की सड़कों की मरम्मत के उप महापौर ने दिए निर्देश

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका सी वार्ड अंतर्गत बामनोली, बागडोला व द्वारका सेक्टर 8 का निगम के उपमहापौर जयभगवान यादव ने दौरा किया। इस दौरान उन्हें जगह जगह जर्जर सडकों की समस्या देखने को मिली।

    स्थानीय लोगों ने भी जर्जर सड़क की समस्या के कारण होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद उप महापौर ने बामनोली, बागडोला और द्वारका सेक्टर 8 में टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त संतोष कुमार राय व क्षेत्रीय निगम पार्षद सुनीता भी मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागडोला गांव, द्वारका सेक्टर 8 और 9 के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि सड़कों के जर्जर अवस्था में होने के कारण जलभराव और यातायात जाम की समस्या हो रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को टूटी नालियों और सड़कों की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में जलभराव की समस्या न हो।

    उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के चौड़ीकरण और रखरखाव के मुद्दे को अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय करके हल करने के निर्देश दिए। उप महापौर ने बामनोली और बागडोला क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया।

    उन्होंने पाया कि वार्ड में स्वच्छता कर्मचारियों की कमी है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में कचरे के समयबद्ध निपटान के लिए मशीनरी और जनशक्ति तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के साथ आवश्यकतानुसार इस मुद्दे को उठाने और टूटी सड़कों की मरम्मत यथाशीघ्र करने का आदेश दिया।

    उपमहापौर ने कहा कि हम दिल्ली सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र की सभी विकास संबंधी समस्याओं को तत्काल आधार पर हल करेंगे। उन्होंने वार्ड के पार्कों की स्वच्छता और बागवानी की स्थिति की समीक्षा की। उप महापौर ने अधिकारियों को पार्कों की नियमित सफाई करने और यह सुनिश्चित करने के लिए लाइटें लगाने का निर्देश दिया कि कोई भी क्षेत्र अंधेरा न रहे।