Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल की दूसरी मंजिल पर स्पा में आग, घंटों कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। होटल के स्पा सेंटर में आग लगने के बाद तुरंत दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। होटल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल की दूसरी मंजिल पर स्पा में आग।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित स्पा में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें व धुआं फैलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। होटल में ठहरे लोग आग लगते ही एक एक कर सुरक्षित बाहर निकल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

    अग्निशमन केंद्रों से 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई

    दमकल विभाग के अनुसार शनिवार रात करीब 12.17 बजे द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आस पास के अग्निशमन केंद्रों से 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग 10 मंजिला होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित स्पा सेंटर के स्टीम रूम में लगी थी।

    मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की तीन टीमें बनाई गई। एक टीम ने एहतियातन होटल को खाली करवाया। वहीं दूसरी टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। जबकि तीसरी टीम आग बुझाने वाली टीम की मदद कर रही थी।

    एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

    आग लगते ही होटल में मौजूद सभी लोग बाहर निकल गए। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि आग स्टीम रूम में किसी तकनीकी खराबी या फिर शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Accident: मंगोलपुरी फ्लाईओवर पर बुलेट सवार सफल डेरी कर्मचारी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत