Delhi News: पैदल यात्रियों के लिए खुशखबरी, द्वारका में फुटपाथों का इस्तेमाल होगा आसान; DDA का प्लान तैयार
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारका में फुटपाथों को राहगीरों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए पुन डिज़ाइन करेगा। ऊंचाई की समस्या और पुराने स्लैबों की ...और पढ़ें

गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली। उपनगरी द्वारका में सड़क किनारे बने फुटपाथ को राहगीरों की सहूलियत के लिए हिसाब से रिडिजाइन करने की डीडीए ने योजना बनाई है। योजना के अनुसार उपनगरी की मास्टर प्लान सड़कों का एक ऑडिट होगा।
ऑडिट में जहां भी फुटपाथ की दशा ऐसी पाई जाएगी जहां इसके इस्तेमाल से लोग किसी न किसी कारण से कतराते हैं, उसका पता कर उसे रिडिजाइन किया जाएगा ताकि इसके लोग इसका इस्तेमाल करें। इस पूरी कवायद पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है।
फुटपाथ की ऊंचाई है अधिक
उपनगरी में अभी कई जगह फुटपाथ की ऊंचाई सड़क से इतनी अधिक है कि आप बिना किसी सहारे के इसपर चढ़ नहीं सकते। यदि चढ़ गए तो फिर यही समस्या आपको उतरने के दौरान भी होगी। लोगों ने इसका उपाय निकाला और जगह जगह फुटपाथ पर चढ़ने या इससे उतरने के लिए कुछ इंटें या कर्व स्टोन रख दी।
ऐसी जगहों के आसपास रहने वाले लोग तो इन ईंटों पर चढ़कर फुटपाथ का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन जिन्हें इनका पता नहीं है, वे फुटपाथ का चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। समस्या से महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को विशेष तौर पर दिक्कत होती है।
पुराना पड़ने लगा है फुटपाथ
डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि उपनगरी की बसावट को अब तीन दशक से अधिक का समय हो चुका है। समय के साथ पुराने ढांचे अब बड़े पैमाने पर मरम्मत की मांग कर रहे हैं। यह बात केवल फुटपाथ पर ही नहीं अन्य सुविधाओं पर भी लागू होती है। फुटपाथ की बात करें तो इसका निर्माण केवल वर्षा जल की निकासी के लिए किया गया था, लेकिन समय के साथ इसमें अवैध तौर पर इसमें सीवर की निकासी भी होने लगी। खासकर अनियोजित कालोनियों के आसपास के इलाके में।
नतीजा यह हुआ कि गहरे नाले के उपर बने फुटपाथ की सतह पर बना स्लैब दरकने लगा। आए दिन उपनगरी में कहीं न कहीं फुटपाथ के स्लैब के अचानक ढहने की घटना सामाने आती रहती है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए डीडीए ने पुराने फुटपाथ को चरणबद्ध तरीके से नया बनाने की योजना तैयार की है। इसकी शुरुआत रिडिजाइन के कार्य से हो रही है। जहां रिडिजाइन की जरुरत नहीं है, वहां फुटपाथ पर पुराने स्लैब को हटाकर नया स्लैब लगाया जाएगा।
स्ट्रीट लाइट के खंभे बदलने की चल रही तैयारी
फुटपाथ की रिडिजाइन के साथ डीडीए ने उपनगरी की मास्टर प्लान सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट के पुराने खंभों को बदलने का फैसला किया है। कई हिस्से में पुराने खंभे का निचला हिस्सा जंग
की चपेट में आ रहा है। ऐसे में इसे बदलना जरुरी है। नए खंभे कंक्रीट के बने आधार पर लगाए जाएंगे ताकि जंग की समस्या नहीं हो। खंभों की ऊंचाई को भी कुछ कम किया जाएगा ताकि पेड़ों की टहनियां नीचे आ रही रोशनी की राह में अवरोध नहीं बनें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।