'मोदी-मोदी' के नारे के बीच रोड शो में टूट गई दीवार, मुश्किल से लोगों को संभाला; धरे के धरे रह गए इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस वे के दिल्ली खंड का उद्घाटन किया जिससे पश्चिमी दिल्ली में यातायात सुगम होगा। बक्करवाला-मुंडका टोल के पास आयोजित रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी जहाँ मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। प्रधानमंत्री ने अर्बन एक्सटेंशन रोड के मॉडल का भी निरीक्षण किया।

गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा द्वारका एक्सप्रेस वे के दिल्ली खंड व अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 के उदघाटन के साथ ही पश्चिमी दिल्ली के यातायात को रफ्तार मिल गई है। रविवार को इस विशेष अवसर का साक्षी बनने क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग वहां जुटे, जहां प्रधानमंत्री का रोड शो आयोजित होना था।
बक्करवाला- मुंडका टोल के नजदीक करीब 500 मीटर के गलियारे में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो चल रहा था तो यहां हर किसी की जुबान पर केवल एक ही नारा था और वह था मोदी- माेदी।
यहां रोड शो देखने सुबह से ही लोग जुटने लगे थे। सुरक्षा के मद्देनजर यहां कड़े इंतजाम किए गए थे। दिल्ली के विभिन्न हिस्से, खासकर पश्चिमी दिल्ली से यहां बड़ी संख्या में लोग बसों से पहुंचे थे। बसों की पार्किंग के लिए रोड शो वाली जगह से करीब तीन किलोमीटर पहले इंतजाम किया गया था।
यहां से लोगों को पैदल आना था, लेकिन उत्साह के बीच लोगों ने इस दूरी को तय करने में तनिक भी अनिच्छा नहीं दिखाई। सुरक्षा जांच की प्रक्रिया के बाद सभी को गलियारे के सामने चिन्हित जगह पर खड़ा किया गया। हर किसी को कहा गया कि वे कतार में खड़े रहें ताकि आपाधापी नहीं हो और पीछे खड़े व्यक्ति को आगे की ओर देखने में दिक्कत नहीं हो।
व्यक्तियों के खड़े होने की व्यवस्था विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से की गई थी। लोगों को कहा गया कि वे वहीं खड़े हों, जहां उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए जगह निर्धारित है। एक विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए निर्दिष्ट स्थान को अलग करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। लेकिन यह कही गई बात तब धराशायी हो गई, जब प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों की नजर गई।
प्रधानमंत्री ने जैसे ही कार का दरवाजा खोल लोगों का अभिवादन स्वीकार करना शुरू किया, तब क्या पीछे और क्या आगे। हर कोई आगे खड़े होकर प्रधानमंत्री की झलक पाने को बेताब हो उठा। सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए। बड़ी मुश्किल से लाेगों को संभाला गया। जैसे जैसे प्रधानमंत्री का रोड शो आगे बढ़ता गया, विधानसभा क्षेत्र की दीवार टूटती चली गई। लोग काफिले के समानांतर आगे बढ़ते गए, मोदी माेदी के नारे लगते रहे।
प्रधानमंत्री ने देखा अर्बन एक्सटेंशन रोड का मॉडल
रोड शो से पहले प्रधानमंत्री ने अर्बन एक्सटेंशन रोड का माडल देखा। यहां एनएचएआइ के अधिकारियों ने उन्हें अर्बन एक्सटेंशन रोड की पूरी व्यवस्था को माडल के जरिए समझाया। उन्हें समझाया कि इस पूरे रोड पर कहां क्या इंतजाम किए गए हैं और किस किस इलाके की यातायात को इससे क्या फायदा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।