'डूसू चुनाव में किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं'; डीयू के कुलपति का बड़ा बयान
दिल्ली विश्वविद्यालय में डूसू चुनाव 2025-26 को लेकर कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इसमें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर जोर दिया गया। प्रो. सिंह ने राजनीतिक हस्तक्षेप को अस्वीकार्य बताया और सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया गया। लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन करने और समय पर चुनाव परिणाम घोषित करने पर सहमति बनी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025-26 के सुचारू संचालन के लिए कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अहम विषयों पर चर्चा की गई। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि डूसू चुनाव में किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है।
कुलपति ने सभी प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे अपने काॅलेजों में कुछ एमटीएस और पेंटरों को नियुक्त करें जो कि डिफेसमेंट पर ध्यान रखें और अगर काॅलेजों के अंदर या बाहर कहीं ऐसी स्थिति नजर आती है तो तुरंत उसे ठीक करें।
डूसू चुनाव 2025-26 के संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी (उत्तरी क्षेत्र) ने डूसू चुनावों के सुचारू संचालन के लिए हर संभव पुलिस व्यवस्था का आश्वासन दिया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वच्छ डूसू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
डीयू और दिल्ली पुलिस द्वारा सुचारू मतदान और चुनाव परिणामों की समय पर घोषणा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। लिंगदोह समिति की सिफारिशों और डूसू चुनाव दिशानिर्देशों के किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि काॅलेज का चुनाव मतपत्र के माध्यम से होगा और इसकी व्यवस्था काॅलेज द्वारा ही की जाएगी। ईवीएम केवल डूसू पदाधिकारियों के चुनाव के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
काॅलेज के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों और डीन को समय-समय पर डूसू वेबपेज पर अधिसूचना के रूप में जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर और प्रासंगिक निर्देश उपलब्ध कराए गए हैं।
इस अवसर पर डीन ऑफ काॅलेज प्रो. बलराम पाणी, साउथ कैंपस की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, रजिस्ट्रार डा. विकास गुप्ता, प्राॅक्टर प्रो. मनोज कुमार, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा, मुख्य रिटर्निंग आफिसर डाॅ. राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।