DUSU Election: AISA के कार्यकर्ता को कार में अगवा कर पीटने का आरोप, थाने के सामने फेंककर फरार हुए बदमाश
DUSU Election दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( DUSU ) चुनाव के लिए प्रचार कर रहे आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के कार्यकर्ता को अगवा कर पीटने का आरोप लगा है। छात्र की ओर से मारिस नगर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कार सवार युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए प्रचार कर रहे आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( AISA ) के कार्यकर्ता को अगवा कर पीटने का आरोप लगा है। छात्र की ओर से मारिस नगर थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कार सवार युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
साइबर सेल थाने के बाहर फेंका और हो गए नौ दो ग्यारह
आइसा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साईं बालाजी ने बताया कि कार्यकर्ता अमन दौलत राम कालेज के बाहर प्रचार कर रहे थे। तभी ईको स्पोर्ट्स कार में बैठकर कुछ युवक आए और उसे कार में बैठा लिया। उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट के बाद साइबर सेल थाने के बाहर फेंककर चले गए।
यह भी पढ़ें- DUSU Election 2023: DU चुनाव में पिछले 10 वर्षों से चल रहा इन दो जातियों का जादू, जानिए इनके जातिगत समीकरण
चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी
बालाजी ने बताया कि पुलिस को सब कुछ बताने के बाद वह कार और कार सवार युवकों की पहचान कर पाई है। डूसू चुनाव में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। पुलिस मौन साधे हुए है। डीयू प्रशासन भी सिर्फ निष्पक्ष चुनाव की बात कह रहा है, लेकिन नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा है। बालाजी ने कहा, किरोड़ीमल कालेज में खुलेआम पिस्तौल लहराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।