Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DUSU Election 2023: इंस्टा रील और वॉट़्सऐप ग्रुप बने प्रचार का हथियार, ABVP और NSUI ने बनाए दो-दो वार रूम

    By Edited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 07:44 PM (IST)

    DUSU Election 2023 लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया बड़ा हथियार बना हुआ है। छात्र संगठनों ने वार रूम बनाए हुए हैं। जहां नए स्लोगन तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न वॉट्सएप ग्रुप के जरिये छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर अनेक एकाउंट के जरिये रील बनाकर भेजी जा रही हैं।

    Hero Image
    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में प्रचार के लिए सोशल मीडिया बड़ा हथियार बना हुआ है।

    नई दिल्ली, उदय जगताप। DUSU Election 2023: लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में प्रचार के लिए सोशल मीडिया बड़ा हथियार बना हुआ है। छात्र संगठनों ने वार रूम बनाए हुए हैं, जहां नए स्लोगन तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें विभिन्न वॉट्सएप ग्रुप के जरिये छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर अनेक एकाउंट के जरिये रील बनाकर भेजी जा रही हैं। एक्स पर विचारधारा की लड़ाई लड़ी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) दोनों छात्र संगठनों ने वार रूम तैयार किए हैं, जहां आइटी विशेषज्ञ छात्र दिन और रात प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। एबीवीपी ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित कार्यालय और डीयू के उत्तरी परिसर के कार्यालय में वार रूम स्थापित किए हैं। जहां एबीपीपी के 20-20 कार्यकर्ता छात्रों से संपर्क कर रहे हैं। वे ग्राफिक डिजाइन कर रहे हैं और रील बना रहे हैं।

    200 वॉट्सऐप ग्रुप

    200 के लगभग वॉट्सएप ग्रुप चुनाव प्रचार के लिए तैयार किए गए हैं। इनमें प्रत्याशियों की प्रोफाइल के साथ जीताने की अपील की जा रही है। वार रूम में अलग-अलग गानों की थीम पर रील तैयार की जा रही हैं। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के जरिये इन रील को छात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। अधिकतर रील छात्र चुनावों से जुड़े गानों पर आधारित बनाई जा रही हैं।

    एक्स के जरिये एनएसयूआई पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है। कन्हैया कुमार के पुराने वीडियो साझा किए जा रहे हैं। एबीवीपी के फेसबुक के हैंडल से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। रितुमति अभियान के जरिये सेनेटरी पेड पर किया गया काम बताया जा रहा है। एबीवीपी का वार रूम संभाल रहे प्रियांक देव ने कहा, सेनेटरी पेड पर डूसू ने अभियान चलाया था। उसके बाद ही 12 प्रतिशत लगने वाला टैक्स सेनेटरी पेड पर से हटाया गया था। कोरोना के वक्त 50 हजार छात्रों को फोन किए गए थे। उनकी परेशानी समझी गई थी।

    वॉट्सऐप ग्रुप के माध्य से सारे कार्य छात्रों को बताए जा रहे हैं। 'बड़ते कदम जीत की ओर डीयू बोले एबीवीपी वंस मोर' इस स्लोगन के साथ छात्रों के पोस्टर साझा किए जा रहे हैं। संगठन के अलावा प्रत्याशी अपने स्तर पर सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- DUSU Election Interview: 23 सितंबर को सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, 12 बजे घोषित होंगे महामुकाबले के परिणाम

    एनएसयूआइ ने बनाए दो वार रूम

    एनएसयूआइ ने अपने मुख्यालय में दो वार रूम तैयार किए हैं। यहां 20-20 कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। वार रूम देख रहे आयुष शर्मा ने बताया कि हम कालेजों में छात्रों के बनाए वॉट्सएप ग्रुप पर सूचनाएं भेज रहे हैं। ग्राफिक और प्रत्याशियों के फोटो उनमें शेयर किए जा रहे हैं।

    एनएसयूआइ का घोषणा पत्र इन ग्रुपों में साझा किया जा रहा है। छात्रावास की फीस पर जीएसटी लगा है। सीएसआइआर और इस्पोंसर की स्कोलरशिप समय पर न मिलने जैसे मुद्दों को उछाला जा रहा है। 200 वॉट्सएप ग्रुप हमने बनाए हैं। इनके जरिये भी प्रत्याशियों की रील और प्रोफाइल शेयर की जा रही है। उनके बैलेट नंबर का प्रचार भी जोर-शोर से किया जा रहा है।

    एक्स पर एनएसयूआ के आधिकारिक हैंडल से प्रचार किया जा रहा है। डीयू मांगे एनएसयूआइ ट्रेंड कराया जा रहा है। घोषणा पत्र जब जारी किया गया था तब #स्टूडेंट्स वर्सेज सरकार टाप चार ट्रेेंड में ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर, आइसा और एसएफआइ इंस्टा और फेसबुक के जरिये प्रचार के भाषण साझा कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- DUSU Election: AISA के कार्यकर्ता को कार में अगवा कर पीटने का आरोप, थाने के सामने फेंककर फरार हुए बदमाश