DUSU Election के लिए दिल्ली पुलिस ने भी कसी कमर, मतदान के दौरान 300 और मतगणना के दिन तैनात रहेंगे 500 कर्मी
DUSU Election तीन वर्ष बाद होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दिल्ली पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। नार्थ कैंपस क्षेत्र को दिल्ली पुलिस ने जोन में विभाजित कर सुरक्षा कवच तैयार किया है। प्रत्येक जाेन के लिए इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती की गई है। 22 सितंबर को मतदान के दिन 300 और 23 सितंबर को मतगणना के दिन 500 पुलिस कर्मी तैनात किए जांएगे।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। DUSU Election 2023: तीन वर्ष बाद होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दिल्ली पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। नार्थ कैंपस क्षेत्र को दिल्ली पुलिस ने जोन में विभाजित कर सुरक्षा कवच तैयार किया है।
प्रत्येक जाेन के लिए इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की तैनाती की गई है। 22 सितंबर को मतदान के दिन 300 और 23 सितंबर को मतगणना के दिन 500 पुलिस कर्मी तैनात किए जांएगे।
बढ़ सकती है सुरक्षा कर्मियों की संख्या
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों की संख्या जरूरत पड़ने पर और बढ़ाई जाएगी। पुलिस टीमें छात्रों के साथ बातचीत कर रही हैं। पुलिस कर्मियों को बाडी-वेर्न कैमरों से लैस किया जाएगा। मतदान और मतगणना के दिन पुलिस दंगारोधी वाहन वज्र और विक्रांत भी तैनात करेगी।
पुलिस ने चुनाव के संबंध में छात्रों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्तरों पर कई बैठकें की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को भी छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- DUSU Election 2023: इंस्टा रील और वॉट़्सऐप ग्रुप बने प्रचार का हथियार, ABVP और NSUI ने बनाए दो-दो वार रूम
अधिकारियों के साथ की बैठक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा के संबंध में तीन महिला कालेजों में अधिकारियों के साथ भी बैठकें की हैं। उपद्रवी तत्वों को कालेज परिसर में प्रवेश करने से रोकने और हथियारों, शराब और नशीले पदार्थों पर नज़र रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कसली ने बताया कि पुलिस टीम इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रख रही हैं और कुछ भी संदिग्ध नजर आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डूसू चुनाव तीन वर्ष बाद हो रहे हैं। पुलिस किसी भी सुरक्षा पहलू को नजरअंदाज नहीं करेगी।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें- DUSU Election Interview: 23 सितंबर को सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, 12 बजे घोषित होंगे महामुकाबले के परिणाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।