Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में राजस्थानी धूल से घुट रहा दिल्ली का दम, रेत लेकर दिल्ली पहुंच रही है हवा

    हवा राजस्थान की ओर से अपने साथ रेत लेकर दिल्ली पहुंच रही है। इससे हवा में धूल कण बढ़ रहे हैं।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Fri, 27 Apr 2018 04:52 PM (IST)
    गर्मी में राजस्थानी धूल से घुट रहा दिल्ली का दम, रेत लेकर दिल्ली पहुंच रही है हवा

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राजस्थान से आ रही धूल, पराली का धुआं और आगजनी की बढ़ती घटनाएं गर्मियों में भी दिल्ली का दम घोटने लगी हैं। अगले तीन दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की भी कोई संभावना नहीं है। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एयर इंडेक्स 300 से पार हो गया है। यह बेहद खराब श्रेणी का प्रदूषण है। वजीरपुर में तो गुरुवार को एयर इंडेक्स 438 को छू गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीसीबी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 312, नोएडा का 349, गाजियाबाद का 341, भिवाड़ी का 332, गुरुग्राम का 321 और फरीदाबाद का 261 रहा। वहीं सीपीसीबी के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान में वजीराबाद का प्रदूषण 438 रहा।

    हवा में धूल कण बढ़ रहे हैं

    विशेषज्ञों के मुताबिक, जो हवा सर्दियों में प्रदूषण कम करती है। वह गर्मियों में प्रदूषण बढ़ाने का काम करती है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के हिसाब से पीएम 10 इस समय प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह है। स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पलावत के अनुसार इस समय मिट्टी की नमी सूखी हुई है। ऐसे में हवा की गति के साथ वह काफी दूर तक उड़ रही है। इससे हवा में धूल कण बढ़ रहे हैं।

    कम नहीं होगा प्रदूषण 

    हवा राजस्थान की ओर से अपने साथ रेत लेकर दिल्ली पहुंच रही है। दिल्ली में पहले से ही धूल की कमी नहीं है। शुक्रवार और शनिवार को यदि आधी तेज आती है तो प्रदूषण कुछ दिनों तक बढ़ा रहेगा, लेकिन बारिश हो जाती है तो प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है। सफर इंडिया के तीन दिन के पूर्वानुमान के मुताबिक भी प्रदूषण से अगले तीन दिनों में बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। शुक्रवार को यह मामूली रूप से कम होगा, लेकिन शनिवार को फिर बढ़ने के आसार हैं। 

    यह भी पढ़ें: मुसीबत बनी गर्म हवा, आसमान से बरस रही आग, 43 के पार पहुंचा तापमान